डीएनए हिंदी: कैंसर जैसी बीमारी होने के बाद ज्यादातर लोग टूट जाते हैं. ट्रीटमेंट के दौरान मरीज को हिम्मत की जरूरत होती है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दिखाया गया है कि पत्नी के कैंसर होने पर पति ने अपने भी बाल काट दिए. यह सब देखकर पत्नी फूट-फूट कर रोती रही. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर आप भी रो पड़ेंगे.

सोशल मीडिया की दुनिया में दाखिल होते ही आपको कई तरह के वीडियो दिखाई देते हैं. कुछ ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिन्हें देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाए तो वहीं कुछ ऐसे वीडियो दिख जाते हैं, जो आपकी आंखों में आंसू दे जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जिसे देखकर हर कोई इमोशनल हो रहा है. 

ये भी पढ़ें- G20 Summit: दिल्ली मेट्रो में अब 200 रुपये में जितना मर्जी करें ट्रेवल, जानें क्या है DMRC की नई पास स्कीम

पति ने पहले काटे पत्नी के बाल

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि पति ट्रिमर से अपनी पत्नी का बाल काटता है और फिर पत्नी को सपोर्ट करने के लिए खुद के भी बाल काट लेता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पत्नी इस दौरान फूट-फूट कर रो रही होती है और पति ट्रिमर से अपने सिर से पूरे बाल हटा लेता है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को Good News Movement नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है.

ये भी पढ़ें- शोर मचा रहे बच्चों पर चिल्लाई टीचर, 'पढ़ना नहीं है तो पाकिस्तान चले जाओ'  

 

वीडियो देखकर इमोशनल हुए लोग

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर कर लिखा गया कि कोई भी अकेले नहीं लड़ता, प्रेम से भरा समर्थन दिखाने के लिए इस पति ने कैंसर से लड़ रही अपनी पत्नी के प्रति एकजुटता दिखाई है और अपना सिर मुड़वा लिया. जानकारी के लिए बता दें कि वीडियो के आखिर में एक बच्चे की एक तस्वीर भी है, जिसे महिला ने कैंसर से पीड़ित रहते हुए जन्म दिया है. इस वीडियो को अब तक करोड़ों लोग देख चुके हैं और लाखों लोगों ने इस वीडियो को पसंद किया है. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को देखकर इमोशनल हो गए और तरह-तरह की प्रतिक्रिया देने लगे. ज्यादातर लोगों ने महिला के जल्द ठीक हो जाने की कामना की है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Emotional video viral on social media after husband cut his hair after wife cancer
Short Title
पत्नी के कैंसर होने पर पति ने काटे खुद के बाल, इमोशनल वीडियो देख रो पड़ेंगे आप
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
emotional video viral
Caption
 cancer Patient emotional video viral
Date updated
Date published
Home Title

पत्नी के कैंसर होने पर पति ने काटे खुद के बाल, इमोशनल वीडियो देख रो पड़ेंगे आप
 

Word Count
432