दो यूट्यूबर्स की कारगुजारियों के चलते सोशल मीडिया किसी अखाड़े की तरह नजर आ रहा है. जी हां सही सुना आपने. Elvish Yadav और Dhruv Rathi के बीच ट्वीट की जंग चल रही है. जंग का कारण वो वीडियो है जो अभी बीते दिनों यूट्यूबर एल्विश यादव ने बनाया था. अपने इस वीडियो में एल्विश ने ध्रुव राठी को लेकर तमाम बातें की थीं और उनकी विश्वसनीयता को चुनौती दी थी. यादव ने बताया था कि ध्रुव राठी भारत विरोधी प्रचार में शामिल हैं. एल्विश की ये बातें ध्रुव राठी के समर्थकों को अच्छी नहीं लगीं. इसके बाद से दोनों यूट्यूबरों के समर्थकों ने एक दूसरे कोभला बुरा कहने के चक्कर में पूरे सोशल मीडिया का माहौल वीभत्स कर दिया है.
X पर पर ध्रुव राठी और एल्विश यादव लगातार ट्रेंड कर रहे हैं. एल्विश के फैंस हैशटैग 'नौवीं फेल ध्रुव' ट्रेंड कर रहे हैं. तो वहीं ध्रुव के फैंस भी पीछे हटने को तैयार नहीं हैं उन्होंने हैशटैग अनपढ़ एल्विश छपरी है ट्रेंड करा रखा है.
— Kundan Singh 𝕏 (@imkundan_singh) June 2, 2024
चूँकि एल्विश यादव के 12th में 94% और ध्रुव राठी के 82% आये थे।
ये सब Elvish Yadav के Latest video की वजह से हो रहा है🤣🤣
उधर जेल जाने से पहले अरविंद केजरीवाल का भाषण चल रहा है… pic.twitter.com/XzW1uRnVRa
अपने वीडियो में एल्विश ने ध्रुव पर बड़ा आरोप लगाया है और कहा है कि ध्रुव न केवल राजनीतिक दलों के साथ बल्कि भारत विरोधी एनजीओ और विदेशी संस्थाओं के साथ भी जुड़े हुए हैं.
41 मिनट के वीडियो में ध्रुव को मुद्दा बनाकर एल्विश ने तमाम तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं और कहा है कि ध्रुव राठी ने आम आदमी पार्टी के लिए गाने बनाए हैं. वो पार्टी का आधिकारिक पेज हैंडल करते थे.
— UMANG™ ( मोदीचा कुटुंब ) (@umanngjain) June 2, 2024
एल्विश ने ध्रुव के उस वीडियो का भी जवाब दिया है जिसमें न केवल ध्रुव ने एल्विश को एक्सपोज किया था बल्कि सीधे तौर पर उनका नाम भी लिया था. बताते चलें कि एल्विश के ताजा वीडियो को देखकर ध्रुव राठी के फैंस एकदम बौखला गए हैं.
गौरतलब है कि अपने वीडियो के शुरुआत में एल्विश जर्मन शेफर्ड ब्रीड के डॉग की बात करते हैं. फिर वो एक डॉग के साथ भी दिखाई दिए. वीडियो की थंब इमेज में भी डॉग की तस्वीर है. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि ऐसा कर एल्विश ने ध्रुव पर निशाना साधा है और इसी को मुद्दा बनाकर ध्रुव के समर्थक एल्विश से नाराज हो गए हैं. '
छपरी है pic.twitter.com/5VXJoI44hu
— Mαɳιʂԋ Kυɱαɾ αԃʋσƈαƚҽ 🇮🇳🇮🇳 (@Manishkumarttp) June 2, 2024
दिलचस्प ये कि भले ही अपने वीडियो में एल्विश ने ध्रुव को खूब खरी खोटी सुनाई हो मगर अभी उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों का कोई जवाब नहीं दिया है. मामले के मद्देनजर एल्विश लगातार ट्वीट कर रहे हैं.
एल्विष यादव तेरा systumm हम यूपी बिहार के लोगों ने ही बनाया था।
— Risky Yadav (@riskyyadav41) June 2, 2024
जब तुझे भाजपाइयों ने रेला था तब भी हमने ही बचाया था।
#dhruvrathee #ElvishYadav pic.twitter.com/rGhOcPluuj
एल्विश की तरफ से ध्रुव राठी के पुराने वीडियो के स्क्रीनशॉट्स से लेकर उनके फैंस के रिप्लाई वाले स्क्रीनशॉट तक सब शेयर किया जा रहा है और बताया जा रहा है कि कैसे ध्रुव और उनके समर्थकों की फ़ौज एक साथ पूरे देश को धोखा दे रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
वीडियो से Elvish Yadav ने Dhruv Rathee को किया एक्सपोज, X पर ऐसे भिड़े दोनों यूट्यूबर्स के Supporters