डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया और यूट्यूब पर कभी-कभी कुछ ऐसी चीजें दिख जाती हैं जो सीधे हमारे दिल को छू लेती है. ऐसा ही एक वीडियो यूट्यूब पर लाखों बार देखा गया है. यह वीडियो एक हथिनी का है जो अपने नन्हे बच्चे को पहला कदम खुद से उठाना और चलना सिखा रही है. इस वीडियो में मां-बच्चे के बीच का सरल प्रेम तो है ही. बच्चे के लिए एक मां की फिक्र और हिफाजत करने का भाव भी है. वीडियो देख यूजर्स कह रहे हैं कि यह वाकई दिल छूने वाला दृश्य है. यूट्यूब पर अब तक इस वीडियो के 2 मिलियन से भी ज्यादा व्यू हैं. इस वीडियो में एक मां का संघर्ष भी खूब दिख रहा है जहां वह अपने बच्चे को गिरने के बाद भी उसे फिर से उठकर चलने के लिए प्रेरित करती है.

फील्ड गाइड ने शेयर किया वीडियो
फील्ड गाइड, ब्रेट मारनेवेक, द्वारा LatestSightings.com पर पोस्ट किया गया है. उन्होंने इसके बारे में लिखा है कि हमारे लिए इस पल का गवाह बनना बहुत रोमांचक अनुभव रहा था. सफारी के दौरान हमें यह हथिनी थोड़ी परेशान सी दिखी. हमने उसके भावों को कैद करने के लिए कैमरा उठाया और लेंस के इस्तेमाल से देख पाए कि कुछ दूरी पर उसका बच्चा है जिसे वह उठने और फिर अपने कदमों पर चलते हुए देखना चाहती है. इस दौरान एक मां की तरह वह बेसब्र और उत्सुक भी थी. 

यह भी वीडियो: Video: मेट्रो में चोली के पीछे पर लड़के ने मटकाई कमर, लोग बोले ये होता है बैली डांस  

इस वीडियो के साथ कमेंट्री में कहा जा रहा है कि ऐसा लग रहा है कि शायद यह मां बनने का पहला अनुभव है क्योंकि बच्चे को चलते देखने को लेकर हथिनी की उत्सुकता और घबराहट झलक रही है. ऐसा लग रहा है कि इसका अनुभव पहले से नहीं था. वीडियो के अंत में यह भी दिखता है कि बच्चा आखिरकार अपने पैरों पर खड़ा हो जाता है और फिर अपनी मां का दूध पीता है. इस क्षण को देखना हमारे लिए अद्भुत था. हम भाग्यशाली हैं कि इस क्षण के गवाह बन सके.

यह भी पढ़ें: On Camera Encounter: आदमी के हाथ में था पेन, पुलिस अफसर ने समझा चाकू और मार दी गोली

बच्चे और मां की हरकतें देख दिल भर जाएगा 
वीडियो में दिख रहा है कि बच्चे को चलना सिखाने के लिए माता हथिनी पहले तो उसे अकेला छोड़ देती है. कुछ दूरी पर जब दिखता है कि बच्चा पहली बार खड़ा होने से पहले ही गिर जाता है तो मां उसके पास पहुंचती है और फिर पुचकारती है. इसके बाद हथिनी उसे सहारा देती है और आखिरकार बच्चा अरपने पैरों पर खड़ा हो लेता है. यह देखना अपने-आप में बहुत रोमांचक है. इस दौरान मां और बच्चे की कोशिश, उत्सुकता और घबराहट के भाव साफ समझ में आ रहे होते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
elephant teaches babu to walk and stand video viral on social media users says true love 
Short Title
हथिनी ने बच्चे को सिखाया पहला कदम चलना, वीडियो देख यूजर्स बोले मां का सच्चा प्या
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Elephant Viral Video
Caption

Elephant Viral Video

Date updated
Date published
Home Title

हथिनी ने बच्चे को सिखाया पहला कदम चलना, वीडियो देख यूजर्स बोले मां का सच्चा प्यार 

 

Word Count
499