डीएनए हिंदी: जंगल का सबसे ताकतवर जानवर कौन है? बिना किसी झिझक के आपके मुंह से निकलेगा शेर. शेर, ताकवतर तो है लेकिन शेर को भी किसी से डर लगता है. वह जानवर कोई औ नहीं बल्कि हाथी है. तभी तो जंगल में हाथियों का झुंड देखकर अकेली शेर-शेरनियों को भागना पड़ता है. अकेला हाथी भी किसी से कम नहीं होता है. अब सोचिए अगर शेरनी से हाथी भिड़ जाए तो क्या अंजाम होगा, हम आपको जंगल की एक ऐसी ही वारदात दिखाने वाले हैं.
एक शेरनी पानी के एक हौद के सामने आराम फरमा रही थी, तभी हाथी को प्यास लग जाती है. हाथी जैसे ही पानी पीने के लिए आगे बढ़ता है, तभी शेरनी देखकर ठहर जाती है. अब मस्त हाथी को शेरनी से क्या डर. हाथी छेड़नी के मूड में आ जाता है.
हाथी, तेजी से हौद के पास पहुंचता है और शेरनी पर पानी फेंकने लगता है. शेरनी घबरा जाती है और पीछे भागने लगती है. गजराज तेजी से उसे दौड़ा लेते हैं. सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि ऐसा लगता है कि हाथी शेरनी के साथ होली खेलने जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- Shocking Video: चार साल की बच्ची को आवारा सांड ने कुचला, दिल दहला देगा इस खौफनाक हादसे का वीडियो
देखें मजेदार वीडियो-
जैसे ही दोनों आमने-सामने आते हैं, खेल शुरू हो जाता है. हाथी के दौड़ाने की वजह से शेरनी भागते-भागते भागती है. इस वीडियो को Latest Sightings नाम के एक यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है. वीडियो बहुत मजेदार है, आप भी देखिए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
शेरनी कर रही थी आराम, तभी आ गया हाथी, फिर मचा जंगल में बवाल, देखिए VIDEO