डीएनए हिंदी: जानवरों लोगों के लिए हमेशा ही कुछ खास होते हैं. यही जानवर लोगों को मुसीबत में डालते हैं और फिर इनमें से ही कुछ लोगों को मुसीबत से बाहर निकालते हैं. प्राकृतिक दोहन के कारण अब कई बार जानवर इंसानी अमानवीयता का शिकार हो जाते हैं. कुछ ऐसा ही एक हाथी के साथ हुआ जो कि काफी बुरी तरह फंस गया था लेकिन बाद में उसे इंसानों ने जेसीबी की मदद से बचाया.
दरअसल, ट्विटर पर एगेब्रियल कॉर्नो नाम के यूजर ने कर्नाटक के कोडागु जिले से एक वीडियो शेयर किया है. इसमें हाथी और इंसानों के अटूट बंधन का एक उदाहरण सामने आया है. इस वीडियो को 893000 बार देखा जा चुका है और 47 हजार लोगों से इस वीडियो को लाइक भी किया है.
A village in India Rescue Elephant Using Excavator…. And It Wave Back to Thanks pic.twitter.com/QQ9Mc6iREi
— Gabriele Corno (@Gabriele_Corno) February 12, 2023
महिला ने 9 नहीं 7 महीने में ही एक साथ 5 बच्चों को दिया जन्म, हैरान रह गई दुनिया
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी एक गड्ढे से बाहर निकलने के लिए संघर्ष करता दिख रहा है लेकिन बार-बार कोशिश करने के बावजूद वह ऐसा करने में विफल रहता है. फंसे हुए जानवर को बचाने के लिए एक जेसीबी मशीन लगाई गई है. कैप्शन में लिखा है किभारत के एक गांव ने खुदाई के जरिए हाथी को बचाया.
रेलवे स्टेशन की भीड़ में लड़की बना रही थी 'झूमे जो पठान' पर रील, आ गई पुलिस, फिर?
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और दर्शकों ने तुरंत की गई कार्रवाई और हाथी को बचाने के लिए किए गए अथक प्रयासों की प्रशंसा की है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बड़े से गड्ढे में बुरी तरह फंसा था हाथी, देखें कैसे जेसीबी ने बचा ली जान