डीएनए हिंदी: आतंकियों को मुख्य तौर पर सजा ए मौत यानी फांसी ही दी जाती है. जघन्य अपराधियों को भी अदालतें फांसी देती हैं. आपने हमेशा ही इंसानों को अपने अपराध के लिए सजा के तौर पर फांसी में लटकते देखा होगा लेकिन क्या कभी किसी विशालकाय हाथी को फांसी पर लटकते देखा है? यह बात आपको मजार लग रहा होगी लेकिन असल में यह सच जो कि आज से एक सदी पहले अमेरिका में हुआ था. 

एक हाथी को साल 1916 में अमेरिका के टेनेसी मे दो हजार से ज्यादा लोगों की मौजूदगी में सार्वजनिक तौर पर फांसी दी गई थी. उस समय टेनेसी में ही 'स्पार्क्स वर्ल्ड फेमस शो' नाम का एक  मशहूर सर्कस चलता था जिसका मालिक स्पार्क नाम का शख्स था. सर्कस में बाकी जानवरों के अलावा करीब पांच टन वजन वाला मैरी नाम का एक एशियाई हाथी भी था. 

बिहार में ई-रिक्शा चालक से पंगा लेना दारोगा को पड़ा भारी, लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, देखें VIDEO

सर्कस में काम करता था हाथी

ऐसे में जो महावत मैरी कोसंभालता था उसने अचानक काम छोड़ दिया है और जल्दबाजी में उसकी जगह पर एक नए महावत को रखा गया. इसके साथ मैरी कतई कंफर्टेबल नहीं था. इसी बीच एक दिन सर्कस के प्रमोशन के लिए शहर में परेड का आयोजन किया गया, जिसमें मैरी समेत सारे जानवर और सर्कस के सभी कलाकार शामिल हुए. शहर के बीचों-बीच परेड निकाली गई. इस दौरान रास्ते में मैरी को कुछ खाने की चीज दिखी, जिसके लिए वह तेजी से आगे बढ़ने लगा.

Shocking: खेत में अकेला पाकर जबरदस्ती कर रहा था किस, लड़की ने काटकर अलग कर दिए होंठ  

महावत ने घोंपा भाला

इस दौरान हाथी पर सवार महावत ने उसके कान के पीछे गर्दन पर भाला घोंप दिया, जिससे हाथी गुस्से में आ गया और उसने महावत को नीचे गिरा दिया. उसके बाद हाथी ने अपने पैरों से उसे कुचल दिया. जिससे महावत की मौके पर ही मौत हो गई.

हाथी की इस करतूत के चलते लोगों की भीड़ इधर-उधर भागने लगी. इस घटना से दुखी कुछ लोगों ने हाथी को मारने के नारे लगाते हुए सड़कों पर हंगामा शुरू कर दिया था. उस समय यह मामला जैसे-तैसे शांत हो गया था लेकिन शहर के ज्यादातर लोग और सर्कस कंपनी के मालिक चार्ली स्पार्क भी लोगों के साथ हाथी को मृत्युदंड देने की मांग करने लगे. 

लड़की समझकर किया प्यार, रचाई शादी लेकिन सुहागरात पर बिगड़ा खेल, दूल्हे का हुआ ये हाल  

क्रेन से दी गई फांसी की सजा

कई लोगों की मौत होने के बाद शहर के लोग सर्कस के मालिक चार्ली स्पार्क से हाथी मैरी को मृत्युदंड देने की मांग करने लगे.  हाथी को फांसी देने के लिए उन्होंने 100 टन का वजन उठाने वाली एक क्रेन मंगवाई और 13 सितंबर 1916 को क्रेन की मदद से हाथी को हजारों लोगों के बीच फांसी पर लटका दिया गया जो कि जानवरों के प्रति आज भी एक क्रूरता भरा काम माना गया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
elephant hanged publically death penalty by crane circus america tennessee
Short Title
हाथी को दी गई मौत की सजा, फांसी देने के लिए बुलाई गई भारी भरकम क्रेन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
elephant hanged publically death penalty by crane circus america tennessee
Date updated
Date published
Home Title

हाथी को दी गई मौत की सजा, फांसी देने के लिए बुलाई गई भारी भरकम क्रेन