डीएनए हिंदी: ई-बाइक की बैटरी में आग लगने से सिडनी के एक हॉस्टल में अफरा& तफरी मच गई. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें हॉस्टल में रुक दो लड़के अपनी जान बचाकर भागते नजर आ रहे हैं. वायरल क्लिप को फायर एंड रेस्क्यू एफआरएनएसडब्ल्यू (FRNSW) के ऑफिशियल हैंडल पर शेयर किया गया है. सोशल मीडिया पर इस 26 सेकंड की क्लिप को देखने के बाद हर कोई दंग रह गया.
सिडनी पर्यटक छात्रावास में सुबह 9:08 बजे अचानक से ई-बाइक की बैटरी फटने से आग लग गई. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देख सकते हैं कि एक लड़का हाथ में जूता पकड़कर गैलरी में खड़ा है. वह अपने दोस्त का इंतजार कर रहा था, इस बीच अचानक तेज धमाका होता है और उसका दोस्त आग की लपटों के साथ बाहर निकलता है. कुछ सेकंड में ही आग बढ़ने लगी तो दोनों भागने लगे. वह किसी तरह से दोनों अपनी जान बचाकर भागते हैं.
इसे भी पढ़ें- Asian Games 2023: भारत ने कबड्डी में पाकिस्तान को रौंदा, मेडल भी हुआ पक्का
Two backpackers made a lucky escape from a Lithium-ion battery fireball at a hostel in Darlinghurst, Sydney this morning. It's believed an e-bike exploded. Learn about battery safety here: https://t.co/vWejAIwUNu pic.twitter.com/zJGf184KuS
— Fire and Rescue NSW (@FRNSW) October 4, 2023
कैसे हुआ धमाका
यह घटना 'मंकी डाउनटाउन बैकपैकर्स हॉस्टल' की है, जहां लिथियम- आयन बैटरी विस्फोट के कारण ऐसा हुआ है. बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद वहां पर कमरों में मौजूद और लड़के इधर-उधर भागने लगे. इस आग में एक लड़के को मामूली से चोटें भी आईं, जिसे सेंट विंसेंट अस्पताल ले जाया गया. जानकारी के अनुसार, दमकलकर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे हालाकिं तब तक इमारत में आग फैल चुकी थी. इस मामले की जांच भी की जा रही है, माना जा रहा है कि ई-बाइक की बैटरी खराब होने के कारण एक्सप्लोजन हुआ है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर- DNA को फॉलो कीजिए
- Log in to post comments
ई-बाइक की बैटरी में विस्फोट होने से हॉस्टल में लगी आग, मौत को मात दे बाहर निकल आए दो लड़के