शादी जिंदगी का एक अलह एहसास है. वो पल बेहद खास होता है. पहले की शादियां बिल्कुल सादगी से होती है. सिर्फ वरमाला और रिवाजों के साथ शादियां संपन्न हो जाती थी. लेकिन अब ये सब बदलता जा रहा है. शादी के नाम पर सिर्फ सोशल मीडिया के लिए लोग दिखावा करते हैं. इसमें शानदार सजावट से लेकर कई मजेदार चीजें भी देखने को मिलती है. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ड्रोन से वरमाला आता है लेकिन कुछ ऐसा कांड होता है कि सब हंसने लगते हैं.
वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा अपनी दुल्हन को वरमाला पहनाने के इंतजार में स्टेज पर खड़ा है. पास ही उसकी दुल्हन भी खड़ी अपने राजकुमार के हाथों वरमाला पहनने के लिए तैयार हैं. इसके बाद स्टेज से नीचे खड़ा कैमरा मैन ड्रोन से दूल्हा दुल्हन तक वरमाला पहुंचाता है, लेकिन होता ये है कि दूल्हे को ड्रोन से वरमाला निकालनी नहीं आती है जिसके बाद वो वरमाला को ड्रोन से ऐसे खींचता है जैसे आसमान में उड़ रही पतंग खींच रहा हो. जैसे ही दूल्हा वरमाला खींचता है वैसे ही हवा में उड़ रहा ड्रोन नीचे गिर जाता है और दूल्हे का पोपट हो जाता है.
ये भी पढ़ें-शादी में खुशी से झूम रही थी दुल्हन, दुल्हे राजा को देख आई कमेंट्स की बौछार, देखें Viral Video
लोगों ने किया कमेंट
यह वीडियो मूल रूप से इंस्टाग्राम पर ravi_arya_88 नाम से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को अब तक लगभग तीन मिलियन बार देखा जा चुका है और हजारों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने मजाक में कहा- शादी तो टेक्नोलॉजी वाली थी, पर ड्रोन ने बात बिगाड़ दी. एक अन्य ने चुटकी लेते हुए कहा- अपने पोते-पोतियों को यह समझाने की कल्पना करो- बेटा, हमारे जमाने में ड्रोन भी शादियां बिगाड़ते थे. वहीं एक यूजर ने कहा, दूल्हे की प्रतिक्रिया अनमोल है. वह वरमाला से ज्यादा ड्रोन को लेकर चिंतित दिख रहा है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

ड्रोन से पहुंचाई गई दूल्हा-दुल्हन तक वरमाला, फिर हुआ ऐसा कांड, देखें Viral Video