शादियों का सीजन चल रहा है. ऐसे में शादी से जुड़े सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. कभी दूल्हा-दुल्हन के डांस का तो कुछ मस्ती भरा. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दूल्हे के सेहरे में आग लग जाती है. राहत की बात ये है कि कोई बड़ा हादसा नहीं होता है.
दूल्हे के सेहरे में लगी आग
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के दौरान दूल्हा और दुल्हन स्टेज की तरफ जा रहे थे. एंट्री के दौरान आतिशबाजियां हो रही थीं. इसी दौरान चिंगारी दूल्हे के सेहरे पर लगी और तुरंत आग लग गई. यह हादसा इतनी जल्दी में हुआ कि वहां मौजूद लोग घबरा गए. किसी को समझ में नहीं आया कि क्या किया जाए. इसी दौरान कैमरामैन आया और उसने दूल्हे के सिर से सेहरे को उतारा और आग बुझा दी.
ये भी पढ़ें-Viral Video: 'कितनी है महीने की कमाई', युवक ने UBER बाइक राइडर से किया सवाल, जवाब सुनकर रह गया हक्का-बक्का
यूजर्स ने किया कमेंट
शादी का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे इंस्टाग्राम पर didwana_rj37_ नाम के एकाउंट से शेयर किया गया है और लाखों लोगों ने इसे देख चुके हैं. कई यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा लापरवाही बहुत खतरनाक हो सकती थी. दूसरे यूजर ने लिखा है, दिखावे के चक्कर में होता है ये सब.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Viral Video: दुल्हन के साथ रोमांटिक एंट्री के दौरान हादसा, दूल्हे के सेहरे में लगी आग, वीडियो देख रह जाएंगे हैरान