छत्तीसगढ़ के रायपुर में उस समय हंगामा मच गया, जब भारत सरकार लिखी एक कार ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी. इसमें 3 युवक घायल हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि कार को रशियन गर्ल चला रही थी, जो युवक की गोद में बैठी थी. दोनों शराब के नशे में धुत थे. कार की टक्कर से स्कूटी सवार युवक कई मीटर दूर जाकर गिरे. घायलों को मेकाहारा में भर्ती किया गया.
जानकारी के मुताबिक, घटना रायपुर के वीवीआईपी रोड की है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक और रशियन युवती को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने रशियन लड़की को थाने चलने के लिए कहा तो उसने बीच सड़क पर हाई वॉलटेज ड्रामा किया. लड़की काफी देर तक पुलिस वालों से बहस करती रही. वह इस बात को मानने को तैयार नहीं थी कि उसकी कार से टक्कर हुई.
रशियन के साथ पुलिस का बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा गया कि लड़की पुलिसकर्मियों को ताव दिखा रही है. वह उनसे फोन मांग रही है. पुलिस वाले ने जब उसे समझाया कि उसका फोन मिसिंग है. इसके बाद वह पुलिस स्टेशन चलने को तैयार हुई.
एक स्कूटी को टक्कर मार दी। तीन लोग जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं और रशियन बताई जा रही मैडम का उतर ही नहीं रहा है। #RussianGirl #Raipur pic.twitter.com/ZfBLtoqNUq
— Rupesh Gupta (@RupeshGuptaReal) February 6, 2025
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कार किसी डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस के अधिकारी की थी. उज्बेकिस्तान से आई उसके दोस्त कार को लेकर गए थे. पब से निकलने के बाद वो सिगरेट लेने जा रहे थे. इसी दौरान स्कूटी को टक्कर ल गई. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

रशियन लड़की का हंगामा
VIDEO: नशे में धुत, गोद में बैठकर ड्राइविंग... बीच सड़क पर रशियन गर्ल का हाई वोल्टेज ड्रामा, स्कूटी को मारी टक्कर