डीएनए हिंदी: लोग ट्रैवल करने के लिए अपनी गाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं या फिर बस से ट्रैवल करते हैं लेकिन आज हम आपको ऐसी घटना के बारे में बताएंगे कि आप सुनकर विश्वास नहीं कर पाएंगे. आंध्रप्रदेश के एक शख्स को जब बस नहीं मिली तो उसने अपने घर पहुंचने के लिए पास खड़ी एक सरकारी बस चोरी कर ली और स्टार्ट कर सीधे घर के लिए निकल गया. यह घटना आंध्रप्रदेश के विजयनगर जिले की है.
यह भी पढ़ें: Video: बाइक रिवर्स कर रहा था लड़का, अचनाक गायब....देखकर यकीन करना मुश्किल
यहां एक शख्स ने घर पहुंचने के लिए सरकारी बस को ही चुरा लिया. शख्स ने यह बस वंगारा मंडल से सोमवार रात को चुराई थी. पुलिस के मुताबिक यह एक स्कूल बस थी. ड्राइवर ने बच्चों को छोड़ने इस बस को वंगारा थाने के पास खड़ा किया था. अगले दिन जब ड्राइवर ने बस को गायब देखा तो पहले डिपो अधिकारियों को बताया. घंटों तक ढूढ़ने पर भी बस नहीं मिली तो उन्होंने वंगारा पुलिस सूचित किया. कई घंटों बाद पता चला की बस Regidi Amadalavala Mandal के Meesala Dolapeta में मिली है. पुलिस वहां पहुंची पहले फिंगरप्रिंट लिए जिसके बाद आस-पास पूछताछ की तभी वहां मौजूद चौधरी सुरेश ने माना कि नशे की हालत में वही बस को चुराकर लाया था जिसके बाद पुलिस ने उस पर चोरी का मामला दर्ज किया है.
यह भी पढ़ें: Viral Video: चप्पल उतारकर चोरी करने पहुंचा, दान पेटी चुराने से पहले किया देवी मां को प्रणाम
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Viral: घर जाने को नहीं मिला कुछ तो चुरा ली बस