डीएनए हिंदी: अक्सर लोग दोस्तों को गिफ्ट्स देने के लिए बहुत सोचते हैं कि आखिर ऐसा क्या गिफ्ट दिया जाए जो सामने वाले को पंसद आ जाए. हालांकि एक कनाडाई रैपर ड्रेक ने अपने दोस्त को जो गिफ्ट किया उसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता. दरअसल, ड्रेक ने अपने दोस्त डीजे खालिद को उसके बर्थडे पर टॉयलेट सीट गिफ्ट की. इस गिफ्ट की तारीफ करते हुए डीजे खालिद ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है. 

ड्रेक ने जो टॉयलेट सीट डीजे खालिद को गिफ्ट की है वो एक फ्यूचरिस्टिक टॉयलेट है. इसमें UV क्लीनिंग सिस्टम, रिमोट कंट्रोल, ऑटोमेटिक ओपन और क्लोज सिस्टम और भी बहुत सारे फंक्शन शामिल हैं. ड्रेक ने इस तरह की चार टॉयलेट सीट खालिद को गिफ्ट की हैं. ये टॉयलेट सीट TOTO मॉडल की हैं. इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में खालिद को टॉयलेट सीट दिखाते और उसके बारे में जानकारी देते हुए देखा जा सकता है. खालिद ने इस टॉयलेट सीट को अपने बर्थडे पर मिले स्पेशल गिफ्ट्स की लिस्ट में शामिल किया. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by DJ KHALED (@djkhaled)

ये भी पढ़ें - Viral News: पेट को बना दिया गुल्लक, सर्जरी हुई तो निकले 187 सिक्के

डीजे खालिद ने बताया कि वह इस टॉयलेट सीट को ही घर में इस्तेमाल के लिए लगवाना चाहते थे. इसे गिफ्ट में देने के लिए खालिद ने ड्रेक को शुक्रिया भी कहा. खालिद ने कैप्शन में लिखा 'घर में वही टॉयलेट की वही मॉडल जो मुझे पसंद था, लव यू ड्रेक, इस गिफ्ट के लिए शुक्रिया'. बता दें कि एपी वॉशलेट कंपनी के इस एक टॉयलेट सीट की कीमत 2,346 डॉलर यानि करीब 1 लाख 91 हजार से भी ज्यादा है. डीजे खालिद ने यह भी बताया कि यह पैसों के बारे में नहीं है. TOTO टॉयलेट का गिफ्ट मिलना उसके लिए बहुत अच्छा है. 

ये भी पढ़ें - 7,000 KM दूर बेल्जियम से आई दुल्हन कर्नाटक के ऑटो ड्राइवर से की शादी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
drake gifted toto futuristic toilet seat for khaled on birthday viral news
Short Title
OMG! Drake ने DJ Khalid को बर्थडे पर गिफ्ट की लग्जरी टॉयलेट सीट, कीमत 2 लाख
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
toto toilet seat
Date updated
Date published
Home Title

OMG! Drake ने DJ Khalid को बर्थडे पर गिफ्ट की लग्जरी टॉयलेट सीट, कीमत 2 लाख