डीएनए हिंदी: टीवी पर ऐड हो या कोई पोस्टर पिज्जा देखकर सभी का मन ललचा जाता है. भई पेश ही इस तरह से किया जाता है कि मन कैसे ना फिसले लेकिन इन चमकीली शक्लों के पीछे कभी-कभी कुछ ऐसे सीन छिपे होते हैं जिन्हें देखने के बाद ऐसी चीजें खाने का कभी मन ही ना करे. यकीन नहीं तो वायरल हो रही यह तस्वीर देखिए, जिनमें दिख रहा है कि पिज्जा बेस बनाने के लिए मैदे के पेड़े रखे हुए हैं और उनके पास ही झाड़ू भी हैं.
तस्वीर से यह स्पष्ट नहीं था कि ये किस पिज्जा आउटलेट की हैं, लेकिन हाईजीन और साफ-सफाई को ही अपनी प्रियोरिटी बताने वाले Dominos पिज्जा ने खुद ही बताया कि यह उनके ही एक आउटलेट की तस्वीर हैं, जिसके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर दी गई है. डोमिनोस ने फिर दोहराया है कि वे हाईजीन और फूड सेफ्टी के लिए अपने वर्ल्ड क्लास प्रोटोकॉल्स से कोई समझौता नहीं करेंगे.
क्या हुआ था वायरल
तस्वीर देखकर लग रहा है कि जैसे कि यह किचन नहीं कोई स्टोर रूम हो. आसपास स्टाफ के कपड़े टंगे हैं. पिज्जा बेस की ट्रे के ठीक ऊपर एक झाड़ू लटक रहा है और साथ ही एक पोछा भी है. अब अगर स्टोरेज की सही व्यवस्था नहीं है तो कम से कम झाड़ू-पोछे के लिए कोई एक कोना निर्धारित कर देना चाहिए. न ही साफ-सफाई के इन हथियारों को किनारे रखा है न ही पिज्जा के सामान को ढका गया है. कम से कम उस पर धूल तो न पड़े. यह वीडियो बेंगलुरू का बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: पंडित जी ने English में सुनाई सत्यनारायण कथा, शानदार वीडियो देख आप भी करेंगे तारीफ
This is how @dominos_india serves us fresh Pizza! Very disgusted.
— Sahil Karnany (@sahilkarnany) July 24, 2022
Location: Bangalore @fssaiindia @MoHFW_INDIA @mla_sudhakar @mansukhmandviya #foodsafety pic.twitter.com/1geVVy8mP5
यह भी पढ़ें: Video: इसे कहते हैं बुरे वक्त में साथ निभाना, 'मियां बीवी' का प्यार देख छलक आएंगे खुशी के आंसू!
डोमिनोस मैनेजमेंट ने ये कहा
डोमिनोस मैनेजमेंट ने कहा, हम सफाई और हाईजीन का बेहतर खयाल रखते हैं, लेकिन जो तस्वीरें वायरल हुईं वह केवल एक आउटलेट की घटना है. हमने संज्ञान में आते ही उस आउटलेट के खिलाफ बेहद सख्त कार्रवाई की है. कृपया आप भरोसा रखें सुरक्षा से जुड़ी गाइडलाइन्स का उल्लंघन हमारे हाई सेफ्टी स्टेंडर्डस के तहत जीरो टॉलरेंस में आता है. हम अपने ग्राहकों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए सबकुछ करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Dominos ने किचन में पिज्जा बेस के साथ झाड़ू-पोछा रखने वाले आउटलेट पर की कार्रवाई, तस्वीरें हुई थीं वायरल