डीएनए हिंदी: आप तक खबरें पहुंचाने के लिए पत्रकार कितनी मेहनत करते हैं वो तो आप जानते ही हैं. आंधी हो या तूफान जब एक बार रिपोर्टिंग के लिए निकल गए तो निकल गए. यूं फील्ड पर घूमने के दौरान कई बार ऐसी घटनाएं हो जाती हैं कि बस क्या ही कहें. इन मोहतरमा के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. महिला पत्रकार स्टूडियो में मौजूद एंकर के साथ लाइव जुड़ी हुई थीं.
सड़क के किनारे खड़ी पत्रकार आराम से एंकर का सवाल सुन रही थी कि अचानक फ्रेम में एक कुत्ता आ गया. कुत्ते ने आव देखा न ताव सीधे माइक पर हममा बोल दिया. वीडियो में आप देखेंगे कि वह कुत्ता महिला से माइक झपटकर दौड़ जाता है. कैमरे पर यह होता देख एंकर भी हैरान रह गई कि आखिर चल क्या रहा है. उसके एक्सप्रेशन भी देखने लायक हैं.
यह भी पढ़ें: Viral: एक चिड़िया की वजह से गुल हुई 14 हजार घरों की बत्ती
Breaking news!! *Bark* pic.twitter.com/wGlyVmlXGl
— Morissa Schwartz (Dr. Rissy) (@MorissaSchwartz) August 27, 2022
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर 13 लाख से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं. लोग इस वीडियो पर बड़े ही मजेदार कमेंट कर रहे हैं. शिवम ने लिखा, इतनी फनी चीज हो गई और एंकर इतनी सीरियस कैसे बैठे रह गई. विशु ने लिखा, ये बेहद फनी सीन है. रमन ने लिखा, रिपोर्टर ने सोचा भी नहीं होगा कि कुत्ता उसका माइक चुरा ले जाएगा. ऋतु ने लिखा, ब्रेकिंग न्यूज के दौरान ब्रेक लग गया.
यह भी पढ़ें: Viral Video: चालाक निकला प्रेमी, लड़की से हुई खटपट तो चोर बनकर झपटा आईफोन
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Viral Video: टीवी पर चल रहा था Live, रिपोर्टर का माइक छीनकर भागा कुत्ता