डीएनए हिंदी: हरियाणा के गुरुग्राम में पालम विहार एक्सटेंशन में हुई एक कुत्ते और कुतिया की शादी की तस्वीरें इस वक्त इंटरनेट पर छाई हुई हैं. इनकी शादी का कार्ड भी चर्चा में है. शादी में केवल फेरे नहीं पड़े बल्कि हल्दी, मेहंदी की रस्में भी निभाई गईं. 13 नवंबर को बैंड-बाजे के साथ शेरू की बारात स्वीटी के घर पहुंचेगी. इस पूरे शादी समारोह में करीब 100 से ज्यादा लोग शामिल होंगे. मंडप एक दम तैयार है और इंतजार है तो बस शेरू की बारात आने का.
कैसे तय हुई शेरू और स्वीटी की शादी?
स्वीटी की मालकिन रानी के बच्चे नहीं हैं. उनके पति घर का अकेलेपन दूर करने के लिए स्वीटी को मंदिर से उठाकर घर ले आए थे. उन्होंने स्वीटी को अपने बच्चों की तरह पाला और अब वह स्वीटी के साथ बेटी का फर्ज निभाना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने स्वीटी का कन्यादान करने की सोची.\
यह भी पढ़ें: डेटिंग के चक्कर में फंसा 79 साल का बुजुर्ग, लुट गए 17 लाख
शेरू जिस परिवार का है वह वहां लाडला है. बड़ों और बच्चों के साथ खेलकर बड़ा हुआ है. दोनों ही परिवारों के लिए शेरू और स्वीटी अपने बच्चों की तरह हैं. इनकी शादी को लेकर दोनों घरों में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. रिश्तेदारों और जाननेवालों के अलावा यहां पंडित जी को न्यौता भेजा गया है. शादी के लिए 13 नवंबर की रात 8 बजे का मुहूर्त तय किया गया है.
यह भी पढ़ें: मुश्किल में फंसी BJP की गाड़ी को मिला कांग्रेस का साथ, AAP ने कहा - ILU-ILU
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Viral: धूमधाम से निकलेगी शेरू कुत्ते की बारात, स्वीटी के साथ लेंगे सात फेरे