समाज में लंबे समय से तलाक को दुःख और असफलता की नजर से देखा जाता रहा है. लेकिन अब वक्त बदल रहा है. जहां पहले शादी टूटने पर आंसू बहते थे, वहीं अब कुछ महिलाएं इसे एक नए जीवन की शुरुआत मानकर जश्न मना रही हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक महिला ने अपने तलाक के मौके पर पारंपरिक मेहंदी लगाई, लेकिन यह दुल्हन की नहीं, बल्कि 'डिवोर्स स्पेशल' मेहंदी थी. इस खास डिजाइन ने समाज में बहस छेड़ दी है . क्या तलाक अब शर्म की बात नहीं रहा? या यह एक महिला की आजादी का प्रतीक बनता जा रहा है?
100 ग्राम प्यार, 200 ग्राम समझौता
वायरल वीडियो में महिला ने अपने हाथों में जो मेहंदी रचाई, वो दिखने में जितनी सुंदर थी, संदेश में उतनी ही गहरी थी. 'Finally DIVORCE' जैसे शब्दों के साथ-साथ इस डिजाइन में न्याय का तराजू, 100 ग्राम प्यार, 200 ग्राम समझौता जैसी अनोखी झलकियां थीं. इस मेहंदी ने न केवल एक व्यक्तिगत कहानी को जाहिर किया, बल्कि समाज में तलाक को लेकर बदलते नजरिए को भी उजागर किया.
यह भी पढ़ें: दुल्हन के जोड़े में महिला ने पूरी की लंदन मैराथन, वजह जान लोग हो गए भावुक
प्रतिक्रियाओं की बाढ़
इस वीडियो पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. कुछ लोगों ने इसे ‘संस्कारों की गिरावट’ कहा तो कुछ ने इसे साहसी कदम बताते हुए महिला सशक्तिकरण का उदाहरण माना. भारत जैसे पारंपरिक समाज में महिलाओं के लिए तलाक एक बड़ी सामाजिक रुकावट रहा है. लेकिन अब कई महिलाएं रिश्तों में घुटने की बजाय खुद के लिए खड़े होने को तैयार हैं. 'Finally Divorce' मेहंदी, महज एक सजावट नहीं थी, बल्कि उस महिला की आजादी, आत्मबल और आत्मसम्मान का प्रतीक बन गई.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

100 ग्राम प्यार, 200 ग्राम समझौता..., Viral Video में दिखा तलाक स्पेशल मेंहदी का नया अंदाज