डीएनए हिंदी: अगर इंसान में कुछ करने की चाह हो तो वह अपनी मेहनत के दम पर सब कुछ हासिल कर सकता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो कुछ ऐसी ही मिसाल पेश करता है. वीडियो एक रेस्तरां का है जिसमें एक शख्स बर्तन धोता हुआ नजर आ रहा है. शख्स बर्तन धो रहा होता है तभी कुछ सीनियर्स उसके पास आते हैं और फिर वहां कुछ ऐसा होता है कि जिसके बाद बर्तन धोने वाले शख्स के चेहरे पर चमक आ जाती है. शख्स को अचानक प्रमोशन मिल जाता है और वह बहुत खुश हो जाता है. इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो को यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं. 

सालों से रेस्तरां में बर्तन धो रहे इस शख्स को आखिरकार उसकी मेहनत का फल मिला और उसको रेस्तरां में डिशवाशर से सीधे शेफ के रूप में प्रमोशन मिल गया. वायरल वीडियो में जब शख्स किचन एरिया में बर्तन धो रहा होता है तभी स्टॉफ के दो लोग उसके पास आते हैं फिर शेफ एप्रन और टोपी पहनाकर उसके हाथ में कुछ बर्तन धमा देते हैं इसके बाद आसपास खड़े सभी लोग तालियां बजाने लगते हैं. 

यह भी पढ़ें: चट्ठान पर बैठे बंदर को मुर्गा कर रहा था तंग, थप्पड़ खाने के बाद हुआ पैदल

वायरल वीडियो को इंस्चाग्राम पर goodnews_movement नाम के वेरिफाइड अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है जब आप डिशवाशर से शेफ बन जाएं...बधाई हो. वायरल वीडियो को खबर लिखे जाने तक 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और करीब 16 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो पर यूजर्स के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं. राहुल ने लिखा, कितना प्यारा वीडियो है सभी लोग उसके लिए खुश हैं. रीत ने लिखा, वाह बहुत शानदार.

यह भी पढ़ें: उड़ती फ्लाइट में अचानक आया फेरीवाला, अनोखे अंदाज में बेचने लगा सामान  

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

 

Url Title
Dishwasher promoted as chef viral video will make you emotional
Short Title
Viral Video: सालों से धो रहा था बर्तन... फिर एक दिन अचानक आ गए ‘अच्छे दिन’
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral Video
Date updated
Date published
Home Title

Viral Video: सालों से धो रहा था बर्तन... फिर एक दिन अचानक आ गए ‘अच्छे दिन’