डीएनए हिंदी: इंटरनेट की दुनिया से हमें रोजाना बहुत से ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं जो हमें प्रेरित करते हैं और बताते हैं कि इंसान में अगर इच्छाशक्ति हो तो वह क्या नहीं कर सकता. ऐसा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक दिव्यांग बच्चे को देखकर आप भी समझेंगे कि आखिर संघर्ष होता क्या है. वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि इस बच्चे के हाथ नहीं हैं. उसके दोनों हाथ कोहनी तक ही है. खाना खाने के लिए उसका संघर्ष देख लोग भी हैं लेकिन फिर भी उसके जज्बे और जिंदगी जीने के हौसले को सलाम कर रहे हैं.
बच्चा बिना किसी की मदद के खुद जिस तरह खाना खा रहा है लोग उसे देख बेहद इमोशनल हो रहे हैं. आप वीडियो में देखेंगे कि बच्चा अपनी कोहनी से ही रोटी तोड़कर खा रहा है. वह किसी तरह अपने-आप चम्मच से दाल-चावल खाता है. खुद रोटी तोड़कर मुंह में डालता है. इस स्कूल में केवल यही नहीं इसके अलावा सभी बच्चे किसी न किसी तरह से अलग थे लेकिन अपनी मुश्किलों को पीछे छोड़ सभी जिंदगी की दौड़ में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Viral Video: गोल्डन टेंपल घुसने से पहले अफ्रीकी बाप-बेटे ने पहनी पगड़ी, दिल जीत लेगा वीडियो
जिंदगी का जिंदगी से वास्ता जिंदा रहे,
— उम्दा_पंक्तियां (@umda_panktiyan) August 31, 2022
हम रहें जब तक हमारा हौसला जिंदा रहे।
~ अशोक अंजुम pic.twitter.com/2mQtI2MO7E
यह वीडियो ट्विटर पर 'उम्दा पंक्तियां' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे अब तक 8 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 50 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. कमेंट में भी लोग अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. आंचल ने लिखा, ये प्यारा सा लड़का देश में कई लोगों के लिए प्रेरणा है. दिनेश ने लिखा जीवन में कुछ भी असंभव नहीं है.
यह भी पढ़ें: महिला ने बीच सड़क की मनचले की पिटाई, ऐसी चप्पल बरसाई कि बस पूछिए मत
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

कोहनी से आगे नहीं हैं हाथ, बिना किसी की मदद के अपने हर काम करता है बच्चा