Viral Video: हमारे देश में जुगाड़ का मतलब सिर्फ चुटकुलों तक सीमित नहीं है, बल्कि ये कई बार बेहद चौंकाने वाले आविष्कारों का कारण भी बन जाता है. यह सच है कि जुगाड़ करने की कला भारतीयों के खून में समाई हुई है और हर बार कुछ नया देखकर हम हैरान हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं जो जुगाड़ की दुनिया की नई ऊंचाइयों को दिखाते हैं. हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स ने अपनी पलंग को गाड़ी में बदल दिया. सोचिए, घर में आराम से सोने वाला पलंग अब सड़क पर दौड़ रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है और लोग इसे देखकर दंग रह गए हैं. इस अजीबोगरीब आविष्कार ने हर किसी को चौंका दिया है.  

पलंग को 4-व्हीलर गाड़ी में बदल दिया

जुगाड़ का मतलब केवल टाइम बचाने से नहीं, बल्कि यह कभी-कभी अद्भुत और अजीबोगरीब रूप में सामने आता है, जैसा कि इस वीडियो में देखने को मिल रहा है. एक शख्स ने अपनी पुरानी पलंग को पूरी तरह से मॉडिफाई कर उसे 4-व्हीलर गाड़ी में बदल दिया. यह गाड़ी सड़क पर रफ्तार से दौड़ती हुई नजर आई. जिस पलंग को हम आराम से सोने के लिए इस्तेमाल करते हैं, वह अब स्टेयरिंग, मोटर और पहियों के साथ एक गाड़ी बन चुका था. 

वीडियो देखकर लोग हैरान

वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स इस पलंग को ड्राइव कर रहा है और बीच सड़कों पर दौड़ा रहा है. उसके बीच में ड्राइविंग सीट के लिए एक जगह छोड़ी गई है, जिससे वह इस गाड़ी को चला सके.  इसका यह अनोखा रूप देखकर लोग हैरान हैं और सोशल मीडिया पर इसे लेकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 


यह भी पढ़ें: मर्दों और महिलाओं के बीच जमकर चल रहे थे लात-घूंसे, अचानक छत हुई धड़ाम, Viral Video देख सहम गए लोग


भारतीयों की क्रिएटिविटी किसी से कम नहीं

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nabab Sk (@noyabsk53)

एक यूजर ने मजेदार अंदाज में पूछा कि, यह मोटर और स्टेयरिंग पलंग में कैसे फिट किए गए होंगे? तो वहीं दूसरे यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, अगर कोई आपको घर जाने के लिए कहे, तो बोरिया बिस्तर लेकर ऐसा ही जुगाड़ कर लेना! सोशल मीडिया पर लोग इस जुगाड़ के वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और इसे देखकर जमकर मजे ले रहे हैं. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @noyabsk53 अकाउंट से शेयर किया गया है और अब तक लाखों लोग इसे देख चुके हैं. जुगाड़ की इस दुनिया में नया कदम रखते हुए इस शख्स ने सबको एक बार फिर यह दिखा दिया कि भारतीयों की क्रिएटिविटी किसी से कम नहीं है. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
desi jugad video shows a person turned a bed into moving car leaving people shocked video goes viral on social media
Short Title
वाह रे जुगाड़! इस शख्स ने पलंग को बना दिया चलती-फिरती गाड़ी, रोड पर दौड़ता देख
Article Type
Language
Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Desi Jugad Viral Video
Date updated
Date published
Home Title

वाह रे जुगाड़! इस शख्स ने पलंग को बना दिया चलती-फिरती गाड़ी, रोड पर दौड़ता देख हैरान हो गए लोग, देखें Viral Video
 

Word Count
467
Author Type
Author