Viral Video News: इंटरनेट के जमाने में प्यार में तकरार होने पर लोग अक्सर एक-दूसरे को ब्लॉक करने का रास्ता अपना लेते हैं. खासकर 10वीं से लेकर 12वीं तक के छात्र ऐसी हरकत ज्यादा करते हैं. हालांकि, यह सिर्फ बड़े नहीं, छोटे क्लास के बच्चे भी ऐसा करते हैं. पुराने वक्त में जब लोग नाराज होते थे. तो वे चिट्ठियां भेजना बंद कर देते थे, लेकिन अब समय बदल चुका है और इसी बदलते समय में एक युवक ने अपनी प्रेमिका को मनाने के लिए कुछ अनोखा तरीका अपनाया है.
माफी मांगने के लिए अपनाया ये तरीका
दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र में एक शख्स ने अपनी प्रेमिका से माफी मांगने के लिए कई पोस्टर लगवाए, जिन पर लिखा था "सॉरी बेबू". इन पोस्टरों में और भी कुछ मजेदार बातें लिखी थीं, जिनका वीडियो बनाते हुए एक शख्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा था. वह वीडियो बनाते हुए उन पोस्टरों को पढ़ता है और आसपास खड़े लोगों को भी सुनाता है. यह नजारा इतना मजेदार था कि आस-पास खड़े अंकल भी हंसी से लोटपोट हो गए.
इस अकाउंट से किया गया पोस्ट
इस वीडियो में शख्स बाइक पर सवार होकर सड़क पर लगे खंभों पर चिपके पोस्टरों को दिखा रहा है. वह बताता है कि यह पोस्टर एक-दो नहीं बल्कि कई सारे खंभों पर लगे हैं, जिन पर केवल "सॉरी बेबू" ही लिखा हुआ है. इस वीडियो का क्लिप करीब 33 सेकंड का था. इसे इंस्टाग्राम पर @rohini_walee नाम के हैंडल से शेयर किया गया.
ये भी पढ़ें- दूल्हा-दुल्हन ले रहे थे फेरे, तभी पंडित जी को आया भयंकर गुस्सा, फूलों की थाली उठाई और फिर...
लोगों ने दी प्रतिक्रिया
वीडियो के कैप्शन में लिखा था, "बेबू अब मान जाओ आप". इस पोस्ट को अब तक 12 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो को 89 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. यूजर्स इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, लगता है हर जगह से ब्लॉक हुआ है. वहीं दूसरे ने मजाक करते हुए कहा, सभी बाबू एक साथ मान जाएंगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए लगवाए 'सॉरी बेबू' के पोस्टर, Video देख लोग बोले- हटा ले भाई सभी बाबू एक साथ मान जाएंगी!