डीएनए हिंदी: दिल्ली में फिर एक बार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इसलिए दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर जागरुकता अभियान जोरों से शुरू कर दिया है. अब दिल्ली पुलिस ने लोगों को जागरुक करने का ऐसा अजीब तरीका ढूढ़ा है कि आप भी देख कर हसं पड़ंगे. इस बार जनता को जागरुक करने के लिए अनुपमा की मदद ली. लोग अनुपमा के डायलॉग का इस तरह का इस्तेमाल देख हैरान हैं. इसे देख अनुपमा के फैन्स तो खुश हैं लेकिन जो इस शो को खास पसंद नहीं करते उन्होंने कहा, ये हुआ ना अनुपमा का सही इस्तेमाल.
यह भी पढ़ें: टॉपलेस लड़कियों की किसिंग फोटो पर पीएम ने मांगी माफी, पार्टी को लेकर दी ये सफाई
वायरल हो रहा वीडियो दिल्ली पुलिस ने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में रुपाली गांगुली यानि अनुपमा कहती हैं, मैं घूमूं, फिरूं, नाचूं, गाऊं, हंसूं, खेलूं, बाहर जाऊं, अकेली जाऊं किसी और के साथ जाऊं, जहां जाऊं, जब जाऊं जैसे भी जाऊं, आपको क्या? इसके बाद दिल्ली पुलिस का एक मैसेज आता है जिसमें लिखा है, कहीं भी जाओ बहन बस मास्क पहन कर जाओ. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, आप जब चाहें और जहां चाहें जा सकते हैं लेकिन सुनिश्चित करें कि आप कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हैं. इस पोस्ट पर यूजर्स के मजेदार कमेंट आ रहे हैं. सुरीली ने लिखा, दिल्ली पुलिस अनुपमा से इंसपायर्ड है. एक मीम अनुपमा और अनुज पर भी बना दो. हम अपनी और देश की सुरक्षा के लिए मास्क जरूर पहनेंगे. कनिका ने लिखा, दिल्ली पुलिस अनुपमा की बहुत बड़ी फैन लगती है.
यह भी पढ़ें: Viral Video: चलती गाड़ी से निकल गई चिंगारी, आगे वाले टायर में लगी आग
You may go wherever & whenever you want to but make sure you follow Covid protocol.#Anupamaa#DelhiPoliceCares pic.twitter.com/KDSrf8REgR
— Delhi Police (@DelhiPolice) August 24, 2022
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Anupama बन गई दिल्ली पुलिस की हीरोइन, डायलॉग बोलकर कर रही हैं मास्क पहनने की अपील