Fight for pizza : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक परिवार में पिज्जा को लेकर ऐसी लड़ाई हुई गोलीबारी शुरू हो गई. दिल्ली के वेलकम इलाके में ये घटना घटी. देवरानी-जेठानी के बीच पिज्जा के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में गोलियां चल गईं और एक महिला को गोली लग गई. इस मामले को लेकर पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना के बारे में तब पता चला जब जीटीबी अस्पताल से सीलमपुर पुलिस थाने को सूचना मिली की सादमा नाम की एक महिला को गोली लगी है. वह अस्पताल में भर्ती है. शुरुआती जांत में पता चला है कि पीड़िता के पति का भाई जीशान बुधवार देर रात पूरे परिवार के लिए पिज्जा लाया था. बड़े भाई ने अपने छोटे भाई जावेद की बीवा सादमा समेत पूरे परिवार को पिज्जा दिया. इस बात से जीशान की पत्नी नाराज हो गई.
देवरानी-जेठानी में पहले से नहीं बन रही थी
पुलिस के मुताबिक, मामले की जांच करने पर पता चला कि जीशान की बीवी सादिया का सादमा से पहले से झगड़ा चल रहा था. जीशान की बीवी को अपने पति का देवरानी के घर पिज्जा देना ठीक नहीं लगा. इसी बात पर देवरानी, जेठानी और जेठ के बीच विवाद शुरू हो गया. रात में सादिया ने अपने चारों भाइयों-तफसीर, मंताहिर, शहजाद और गुलरेज को अपने घर बुलाया. जब सादिया के भाई आए तो विवाद और बढ़ गया. इस दौरान सादिया के भाई ने गोली चला दी. गोली सादमा को लगी.
यह भी पढ़ें - Pizza को पिज्जा क्यों कहते हैं ? इंजीनियर ने बताया ऐसा फॉर्मूला कि चकरा जाएगा दिमाग
पेट में लगी गोली-पुलिस
सादमा को गोली पेट में लगी. गोली लगने से घायल सादमा को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल पीड़िता की हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक, मुंताहिर, तफसीर, शहजाद और गलरेज को मौके से ही अरेस्ट कर लिया गया. मामले की आगे की जांच चल रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
पिज्जा की एक स्लाइस के लिए देवरानी-जेठानी में हुई लड़ाई, चली गोली, 4 गिरफ्तार और एक की हालत नाजुक