दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए. अचानक खिड़की-दरवाजे हिलने लगे जिसके बाद घरों से बाहर निकलने लगे. भूकंप की तीव्रता 4.0 रिक्टर स्केल पर मापी गई. सुबह 5:36 बजे आए इस भूकंप से बेड, खिड़कियां और घर की कई चीजें हिलने लगीं. देश या दुनिया में कुछ भी हो और उसपर मीम्स न बने ऐसा तो संभव नहीं है. ऐसे में दिल्ली में आए भूकंप की चर्चा भी सुबह से तेज हो गई है सोशल मीडिया पर अब इस भूकंप से जुड़े मीम्स तेजी से वायरल हो रहे हैं.
लोगों ने कही ये बात
लोगों का कहना है कि झटके बहुत तेज थे और ये बेहद डरावाना वाला एक्सपीरियंस था. लोगों का यह भी कहना है कि दिल्ली एनसीआर में इतने तेज भूकंप के झटके उन्होंने पहली बार महसूस किए हैं और इससे वो थोड़ा डरे हुए हैं. कई लोग अपने घर के बाहर आ गए. साथ ही लोग झटके महसूस करने के बाद अपने दोस्तों से भूकंप के बारे में बात करने लगे.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे एक यात्री ने कहा, 'मैं वेटिंग लाउंज में था. सभी लोग वहां से भागे. ऐसा लगा जैसे कोई पुल टूट गया हो.' गाजियाबाद के एक निवासी ने कहा, 'भूकंप बहुत तेज था. मैंने पहले कभी ऐसा महसूस नहीं किया था. पूरी बिल्डिंग हिल रही थी.' सोशल मीडिया पर भूकंप के बाद का वीडियो वायरल है. एक मीम में शाहरुख खान के फेमस गाने मरने से मैं कभी डरता नहीं का इस्तेमाल करके मीम बनाया है और लिखा दिल्ली में रहने वाले लोग, यहां देखें मीम
#earthquake
People livin' in Delhi- pic.twitter.com/YUtp6zhmAp
— Phantom 🇮🇳 (@Proxy936623) February 17, 2025
ये भी पढ़ें-Delhi-NCR में तेज भूकंप के झटके, अचानक कांपने लगी धरती, नींद से जागे लोग
सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़
Earthquake in New Delhi
— 🖤⃝ 𝐑𝐚𝐯𝐚𝐧😂🖤🫀 (@RavanDJ1210) February 17, 2025
Be safe Everyone #earthquake pic.twitter.com/JUvheceeGH
ऐसे मांपा भूकंप
#earthquake https://t.co/25HfWGqX6v pic.twitter.com/KszXeT8dUs
— Gautam Verma (@gtmtwt) February 17, 2025
हमका ई गोला में नहीं रहना
😂 #earthquake pic.twitter.com/pRzPfUEL0q
— Sher Shukla™ (@Sher_Shukla) February 17, 2025
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Viral: 'ऐसा लगा कोई पुल टूट गया हो', सोशल मीडिया पर Delhi-NCR के भूकंप की चर्चा तेज, आई Memes की बाढ़