डीएनए हिंदी: दिल्ली मेट्रो पिछले कुछ वक्त से यात्रियों की अजीबो-गरीब हरकतों के वायरल होने की वजह से चर्चा में है. कभी किसी लड़के का पोल डांस तो कभी स्टंटबाजी की वजह से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अब नया वीडियो लड़ाई-झगड़े का है. इसमें एक लड़की एक शख्स पर भयंकर नाराज होती है और दनादन तमाचे जड़ देती है. इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर रिएक्शन की भरमार हो गई है. कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि लड़की ने सही सबक सिखाया तो कुछ लोगों का कहना है कि यह सब वायरल होने के लिए किया जा रहा है. अलग-अलग सोशल मीडिया गैंडल से ये वीडियो कई बार शेयर किया जा चुका है जिसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं.

दिल्ली मेट्रो में महिला के चीखने-चिल्लाने और तमाचे जड़ने का वीडियो एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. इसे अलग-अलग सोशल मीडिया हैंडल से सेयर किया जा रहा है. लड़का और लड़की के बीच आखिरकार यह झगड़ा किस बात का था, यह पता नहीं चल सका है. लड़की किसी बात पर चिल्लाती जाती है और फिर तमाचे जड़ देती है. कुछ लोग इस घटना का वीडियो बना लेते हैं. झगड़ा बढ़ता देख कुछ लोग बीच-बचाव भी करते हैं. 

यह भी पढ़ें: Shocking Video: फ्रैक्चर के कारण स्ट्रेचर पर लेटा था मरीज, डॉक्टर ने मारे जमकर चांटे

मेट्रो कोच में हुआ बवाल, वीडियो वायरल 
वीडियो से यह समझ नहीं आ रहा है कि दोनों के बीच में झगड़ा सीट के लिए था या फिर दोनों परिचित हैं और किसी और ही बात के लिए लड़ रहे हैं. बहरहाल यह झगड़ा तब तक चलता रहा जब तक कि लड़की अपना स्टेशन आने पर सीट से उतर नहीं गई. इस भयंकर बवाल और क्लेश का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. कुछ यूजर्स लड़की के व्यवहार पर नाराजगी भी जता रहे हैं क्योंकि उसने थप्पड़ लगा दिया है. कुछ लोग थप्पड़ मारने की आलोचना कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 'उत्तर प्रदेश की राज्यपाल कोर्ट में हाजिर हों' SDM के इस फरमान पर मच गया हड़कंप

सोशल मीडिया पर यूजर्स की हो गई मौज 
सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने लोगों को मजे लेने का मौका जरूर दे दिया है. कुछ यूजर्स का कहना है कि वीडियो थोड़ा और लंबा होता तो पूरा एंटरटेनमेंट मिलता. एक यूजर ने कहा कि दिल्ली मेट्रो में ऐसी हरकतें अब कॉमन हैं और कुछ लोग यह सब सिर्फ चर्चित होने के लिए करते हैं. कुछ लोगों ने आसपास के लोगों के व्यवहार की भी आलोचना की है कि लोग ऐसी घटनाओं का तुरंत ही वीडियो शूट करने लग जाते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
delhi metro viral video girl fight with man slaps him delhi metro ladki ki fight video viral
Short Title
Video: दिल्ली मेट्रो में हो गया भयंकर बवाल, लड़की ने शख्स को जड़े दनादन तमाचे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi Metro Video
Caption

Delhi Metro Video

Date updated
Date published
Home Title

Video: दिल्ली मेट्रो में हो गया भयंकर बवाल, लड़की ने शख्स को जड़े दनादन तमाचे

 

Word Count
469