डीएनए हिंदी: Delhi Viral Video- रियलिटी शोज ने आम लोगों में अपना टेलेंट दिखाने का जुनून ऐसा भर दिया है कि वे कहीं भी अपना टेलेंट दिखाने से झिझकते नहीं हैं. ऐसा ही एक टेलेंट दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में भी देखने को मिला है, जिसमें दो दोस्तों ने गिटार और बॉलीवुड सॉन्ग की खूबसूरत जुगलबंदी से ना केवल साथी यात्रियों का जमकर मनोरंजन किया बल्कि उन्हें भी झूमने के लिए मजबूर कर दिया. इन दोस्तों के जोरदार टेलेंट को किसी ने मोबाइल वीडियो में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जहां ये जमकर वायरल हो गया है और दोनों दोस्तों को जमकर लोगों से तारीफ मिल रही है.
पढ़ें- ISRO शनिवार को करेगा ऐसा टेस्ट, जो सफल हुआ तो बना देगा भारत को महाशक्ति, जानिए कैसे
अरिजित सिंह से आतिफ असलम तक के गाने सुनाए
इंस्टाग्राम पर musicallyzones हैंडल से करीब 7 दिन पहले यह वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में चलती हुई दिल्ली मेट्रो ट्रेन के अंदर एक दोस्त सीट पर बैठकर बेहद जोश में और खूबसूरती से गिटार बजा रहा है, जबकि उसका साथी गिटार की धुन पर खड़े होकर बॉलीवुड गानों को बहुत ही जोशीले अंदाज में किसी प्रोफेशनल सिंगर की तरह गा रहा है. दोनों ने अरिजित सिंह (Arijit Singh) से लेकर आतिफ असलम (Atif Aslam) तक के गाने गाएं, जिनमें बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का 'हवाएं' गाना भी शामिल था.
पढ़ें- Kuno National Park में आ रहे 12 और चीते, यहीं नहीं थमेगा सफर, जानिए अफ्रीका से हुआ क्या कांट्रेक्ट
साथ में गाते दिखाई दिए पैसेंजर
दोनों दोस्तों को अंदाज इतना ज्यादा जोशीला था कि साथ बैठे हुए पैसेंजर्स भी उनके म्यूजिक का पूरा आनंद ले रहे थे. वे दोनों का जोश भी बढ़ा रहे थे. शाहरुख खान के गाने तक यह जोश इतना ज्यादा हो गया कि पैसेंजर्स भी गाना गा रहे युवक के साथ सुर में सुर मिलाकर बैकग्राउंड कोरस में गाते हुए सुनाई दिए. इससे माहौल और ज्यादा बेहतरीन हो गया.
71 लाख बार प्ले हो चुका है वीडियो
इंस्टाग्राम पर यह वीडियो इतना पसंद किया जा रहा है कि 7 दिन के अंदर ही इसे करीब 71 लाख बार प्ले करके देखा जा चुका है, जबकि 9.33 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है और 5,168 लोगों ने इस पर कमेंट किया है. vipin_bhandari_uk09 नाम के यूजर ने दोनों युवकों को चेतावनी के साथ बधाई दी. यूजर ने लिखा, 'दिल्ली मेट्रो में संगीत बजाना दंडनीय अपराध है, लेकिन सुंदर गाया है भाई'. deepthefire नाम के यूजर ने वीडियो रिकॉर्ड करने वाले को ही सलाह दे दी. उन्होंने लिखा, 'आजकल लोग एंजॉय नहीं करते, बस मोबाइल निकालकर रिकॉर्ड करते हैं, एंजाय द मूमेंट गॉयज'. kdurgesh.dev नाम के यूजर ने लिखा, 'कारण हम बताते हैं. दिल वालों की दिल्ली'.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Delhi Metro Viral Video: एक दोस्त ने बजाया गिटार, दूसरे ने गाया गाना, ये जुगलबंदी देखकर हैरान रह जाएंगे आप