दिल्ली मेट्रो में होने वाले कलेश तो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. कभी किसी का झगड़ा करने, तो कभी रील बनाने वालों की कोई कमी नहीं है. लेकिन इस बार दिल्ली से मेरठ के बीच शुरू हुई रैपिड मेट्रो आरआरटीएस (रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम) में भी झगड़े का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहे है. क्लिप में एक अंकल और दो शख्स आपस में लड़ते नजर आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार ये झगड़ा सीट को लेकर हुआ था.
वायरल वीडियो
वायरल हो रहे वीडियो में रैपिड मेट्रो के अंदर क्लेश देखने को मिलता है. जिसमे एक अंकल दो पैसेंजर्स से सीट को लेकर विवाद करते नजर आते हैं. जिसमें अंकल अपनी सीट छोड़ने को तैयार नही होते हैं, जबकि वह दोनों बंदे, अंकल से सीट खाली करने के लिए लगातार बहस करते नजर आते हैं. रैपिड मेट्रो में क्लेश का ऐसा मामला बहुत कम ही देखने को मिल है. ऐसे में यूजर्स भी इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
वीडियो में आप सुन सकते हैं, दोनों लोग करहते हैं, 'आप बड़े हो, बड़े के तरीके से बात करिए.' जिसके जवाब में अंकल कहते है कि 'तू बोल कैसे रहा है!' फिर शख्स कहता है कि 'लेडीज खड़ी है लेकिन'. करीब 31 सेकंड की इस छोटी-सी क्लिप में बहस जारी रहती है और अंकल लगातार उन पैसेंजर्स से बहस करते नजर आते हैं, जो उन्हें उठने के लिए कह रहे होते हैं.
Kalesh b/w a Uncle and a Guy inside Newly Started Rapid Rail over Seat issues (Delhi-Meerut) pic.twitter.com/QUILvbySSb
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 6, 2025
लोगों ने किया कमेंट
X पर इस वीडियो को @gharkekalesh नाम से पोस्ट किया गया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा- दिल्ली से मेरठ के बीच नई शुरू हुई रैपिड रेल में सीट विवाद को लेकर एक चचा और एक लड़के के बीच क्लेश. अब तक इस वीडियो को 19 हजार से अधिक व्यूज और 200 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. साथ ही कई यूजर्स वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Delhi-Meerut रैपिड मेट्रो में भिड़े लोग, सीट के लिए हो गई मारपीट, देखें Video