डीएनए हिंदी: दिल्ली के कंझावला में हुए हैरान करने वाले कांड की यादें सबके मन में ताजा हैं. अब ऐसा ही एक और मामला सामने आया है. एक व्यक्ति को लूटने के बाद उसे 200 मीटर तक कार से घसीटा गया. घसीटे जाने की वजह से इस व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक की पहचान बिजेंद्र के रूप में हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक, 43 साल के बिजेद्र टैक्सी चालक थे. इस पूरे वाकये का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मामला दक्षिणी दिल्ली के महिपालपुर का है. बताया गया है कि रात के समय कुछ लोगों ने बिजेद्र की कार लूट ली थी. बिजेंद्र ने लूट का विरोध किया तो लुटेरे कार लेकर भागने लगे. बिजेंद्र ने कार का पीछा किया और कार पर ही लटक गए. लुटेरों ने कार नहीं रोकी और लगभग 200 मीटर तक घसीटते रहे. इस पूरे वाकये का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बिजेंद्र अपनी कार पर लटके हुए हैं और उन्हें घसीटा जा रहा है.
यह भी पढ़ें- क्या अनचाहे गर्भ से महिलाओं को मिलेगी राहत? अबॉर्शन पर सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई
Harrowing! A 43-year-old taxi driver met a drastic end as a result of being dragged for around 200 meters in Delhi's Vasant Kunj area.
— Malika (@Malika07x) October 11, 2023
.
The heart-wrenching incident was caught on CCTV.
.
Take a look: pic.twitter.com/eFpfOAi4xM
पुलिस कर रही है जांच
जिस वक्त यह घटना हुई तब रास्ते पर और भी गाड़ियां चल रही थीं. इन्हीं लोगों में से किसी ने इसका वीडियो बना लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, बिजेंद्र की मौत हो गई है. पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस ने भी इसकी जांच शुरू कर दी है. बताया गया है कि इस घटना में मारे गए बिजेंद्र फरीदाबाद के रहने वाले हैं.
यह भी पढ़ें- PFI के ठिकानों पर NIA की नजर, 6 राज्यों में छापेमारी, ये है वजह
पुलिस को सूचना मिली थी कि NH8 की सर्विस लेन पर किसी अज्ञात शख्स का शव पड़ा है. पुलिस ने श को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. आरोपियों की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरे तलाशे जा रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली में फिर हुआ कंझावला जैसा कांड, लूट के बाद कार से 200 मीटर तक घसीटा