डीएनए हिंदी: दिल्ली (Delhi) का कनॉट प्लेस (Connaught Place) स्ट्रीट आर्टिस्ट्स ( Streets artist) का अड्डा है. कलाकार यहां अलग-अलग ऑडियंस के बीच जाकर अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं. ऐसा कहा जाता है कि म्यूजिशियन के लिए यहां का कल्चर सबसे फ्रैंडली है लेकिन एक कलाकार के साथ कुछ ऐसा हुआ है, जिसे देखकर लोग भड़क गए हैं. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने एक स्ट्रीट आर्टिस्ट के साथ बदसलूकी की है. लोग बोल रहे हैं कि स्ट्रीट आर्टिस्ट भी सम्मान के हकदार होते हैं.
कनॉट प्लेस में एक आर्टिस्ट गिटार बजा रहा था. कुछ लोग उनकी परफॉर्मेंस देख रहे थे, तभी एक पुलिसकर्मी वहां आता है और कहता है कि गिटार बजाना बंद कर दो. वह कलाकार का हाथ पकड़कर उठा देता है. आसपास खड़े लोगों को भी उसने हटने के लिए कहा. लोग पुलिसकर्मी के इस एक्शन पर हैरान हैं और जमकर दिल्ली पुलिस को कोस रहे हैं. पुलिसकर्मी के बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
राजस्थान: बेरोजगार को मिला 1 करोड़ 39 लाख रुपये का GST नोटिस, उड़ गए होश
मिर्जापुर के एक्टर को नहीं रास आया दिल्ली पुलिस का एक्शन, लगाई क्लास
मिर्जापुर में रमाकांत पंडित का किरदार निभाने वाले फेमस एक्टर राजेश तैलंग ने पुलिसकर्मी की इस हरकत को शर्मनाक बताया है. उन्होंने पुलिसकर्मी की इस हरकत पर दिल्ली पुलिस को कोसा है.
ame-Sex Marriage: क्या समलैंगिक शादियों को कानूनी मान्यता देगा सुप्रीम कोर्ट, कितनी मुश्किल है भारत में ऐसी शादियों की राह?
Watched this clip on Instagram. @DelhiPolice this is not done. These artists make our delhi more aesthetical, musical. Shame !!! pic.twitter.com/FJhENQGkdV
— Rajesh Tailang (@rajeshtailang) January 4, 2023
उन्होंने ट्वीट किया, 'मैंने इस क्लिप को इंस्टाग्राम पर देखा. दिल्ली पुलिस, यह ठीक नहीं है. दिल्ली कलाकारों के लिए अच्छी जगह मानी जाती है. म्यूजिक इसे और बेहतर बनाता. यह शर्मनाक है.
अभिषेक नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'कला और कलाकार दिल्ली की गलियों को खूबसूरत बनाते हैं. इस कलाकार को हमारी तारीफों की जरूरत है, न कि पुलिस की धमकियों की. मुंबई पुलिस से दिल्ली पुलिस को सीखने की जरूरत है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
VIDEO: गिटार बजा रहा था स्ट्रीट आर्टिस्ट, पुलिसवाले ने भगाया, भड़के मिर्जापुर के एक्टर