Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा चुनावों की सरगर्मियों के बीच सभी राजनीतिक दल पूरी ताकत के साथ प्रचार अभियान में जुटे हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी अपने अंदाज में मतदाताओं से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं. रविवार को चुनाव प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में एक मोमोज के ठेले पर रुककर मोमोज का स्वाद लेते दिखे.
AAP ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसका वीडियो शेयर किया. पोस्ट में लिखा गया, 'दिल्लीवालों और मोमो का रिश्ता थोड़ा गहरा है. नई दिल्ली विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान एक मोमो वाले भाई ने दिल्ली के बेटे अरविंद केजरीवाल जी को रोककर खिलाये मोमो.'
तीन बड़े नेताओं के बीच मुकाबला
दरअसल, नई दिल्ली विधानसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प है. अरविंद केजरीवाल जहां AAP की तरफ से मैदान में हैं, वहीं बीजेपी ने साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा को टिकट दिया है. कांग्रेस की ओर से शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित ताल ठोक रहे हैं.
प्रचार के दौरान हुआ कथित हमला
प्रचार के दौरान केजरीवाल की गाड़ी पर हमला भी चर्चा में रहा. AAP का आरोप है कि बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के समर्थकों ने उनके काफिले पर पत्थर फेंके. बता दें इस घटना के बाद केजरीवाल ने कहा, 'मेरा जीवन देश के लिए समर्पित है, लेकिन यह पहली बार है जब किसी पूर्व मुख्यमंत्री पर इस तरह जानलेवा हमला हुआ है.'
यहां देखें Video:
दिल्लीवालों और मोमो का रिश्ता थोड़ा गहरा है 🥟♥️
— AAP (@AamAadmiParty) January 19, 2025
नई दिल्ली विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान एक मोमो वाले भाई ने दिल्ली के बेटे @ArvindKejriwal जी को रोककर खिलाये मोमो‼️ pic.twitter.com/ydnOddSK5y
5 फरवरी को मतदान, 8 को नतीजे
दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को एक ही चरण में मतदान होगा.मतगणना 8 फरवरी को होगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
चुनाव प्रचार के दौरान मोमोज का स्वाद लेते दिखे केजरीवाल, कहा- दिल्लीवालों से है खास जुड़ाव, देखें Video