डीएनए हिंदी: आज के समय में स्टैंड-अप कॉमेडी और मिमिक्री लोगों के बीच बहुत ही ज्यादा पसंद की जा रही है. सोशल मीडिया की वजह से तो ऐसे टैलेंट को और मौके मिलने लगे हैं. यही वजह है कि रिक्शावाला दीपक अपने इलाके में स्टार बना हुआ है. दीपक झारखंड से है और पिछले 15 सालों से बिहार के पटना में रिक्शा चलाकर अपने परिवार की जिम्मेदारियां उठा रहा है. दीपक को 20-25 साल की उम्र में मंच मिला जब वह गांवों और कस्बों में जाकर मिमिक्री करते थे लेकिन इससे उनका गुजारा नहीं हुआ और उन्होंने रिक्शा चलाने को ही अपना पेशा चुन लिया.
बिहार विधानसभा के एक कार्यक्रम में दीपक को अवार्ड भी मिला है. कार्यक्रम में बिहार के टूरिज्म मिनिस्टर नारायण प्रसाद के साथ-साथ और भी मंत्री मौजूद थे. सभी ने दीपक की बहुत तारीफ भी की. दीपक 50 से भी ज्यादा आर्टिस्ट की मिमिक्री कर सकते हैं. दीपक अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा, अमरीश पुरी, अजीत, पृथ्वीराज कपूर, मिथुन चक्रवर्ती, राजकुमार की आवाज को बखूबी उसी अंदाज में निकाल लेते हैं और साथ ही कई नेताओं की मिमिक्री भी बहुत अच्छी तरह से करते हैं.
Feted in #Bihar House, #Patna rickshaw-puller a pro at mimicking VIPs, stars
— IANS (@ians_india) August 28, 2022
Read: https://t.co/hsy7pnZSKB pic.twitter.com/QkmB8O4wao
यह भी पढ़ें: Viral Video: रेलवे स्टेशन पर सो रही थी मां, चोर आया और उठा ले गया 7 महीने का बच्चा
दीपक का कहना है कि वह 1990 में मुंबई जाना चाहते थे लेकिन परिवार की जिम्मेदारी के कारण वह नहीं जा पाए. दीपक ने यह भी बताया कि मिमिक्री करना इतना आसान काम नहीं है. इसके लिए बहुत प्रैक्टिस की जरुरत होती है. दीपक का छोटा भाई जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में M.Sc कर रहा है जिसका खर्च दीपक उठाते हैं और दीपक को पूरा भरोसा है कि उनके अच्छे दिन जरूर आएंगे.
यह भी पढ़ें: Kanpur Viral Video: क्लास में भिड़ गई लड़कियां, बाल खींचे और जमकर हुआ गालीगलौज
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Viral: बड़े-बड़े स्टार्स की नकल उतार लेता है रिक्शेवाला, देखें क्या गजब का है टैलेंट