डीएनए हिंदी: हर मां-बाप का सपना होता है कि उनके बच्चे अच्छे से अच्छे नंबर लाएं. टॉपर बनें और उनका नाम रोशन करनें लेकिन हरियाणा के एक परिवार के साथ कुछ उल्टा हो रहा है. यहां अंजली की मां इसलिए परेशान हैं क्योंकि उसके दसवीं के बोर्ड में 100 पर्सेंट नंबर आए हैं. अब अंजली की मां को इस बात की चिंता है कि वे उसकी आगे की पढ़ाई का खर्च कैसे उठाएंगी.

अंजली का परिवार अपनी मूल जरूरतों को पूरा करने के लिए भी इतना सक्षम नहीं है. ऐसे में बेटी की आगे की पढ़ाई की चिंता उन्हें परेशान करने लगी है. 24 जुलाई को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अंजली के पिता से बात की साथ ही बच्चे के लिए हर महीने 20 हजार रुपये की स्कॉलरशिप भी दी.

यह भी पढ़ें: इंसान के शरीर को पीट-पीटकर निकाली तबले की धुन, सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान  

अंजली डॉक्टर बनना चाहती है. वह देश के प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज AIIMS दिल्ली में पढ़ना चाहती है. बता दें कि अंजली के पिता पैरेमिलेट्री फोर्स में काम करते थे लेकिन 2010 में एक हादसे की वजह से उन्हें मेडिकल बेसिस पर रिटायर कर दिया गया. उन्हें जनरल पीएफ से 10 लाख रुपये मिले थे लेकिन जमा पूंजी से कितने दिन तक गुजारा चलेगा. अंजली का छोटा भाई पांचवी में पढ़ता है.

यह भी पढ़ें: Condom उबालकर भाप ले रहे हैं युवा, जानें क्यों लगी ऐसी लत ?

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
daughter scored 100 percent marks in class 10 mother worried
Short Title
बेटी के दसवीं में आए 100% नंबर, मां हो गई परेशान !
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
10th Board Result
Date updated
Date published
Home Title

बेटी के दसवीं में आए 100% नंबर, मां हो गई परेशान !