डीएनए हिंदी: गणित एक ऐसा विषय रहा है जिसने बहुतों को परेशान किया है. अक्सर बच्चों को इस विषय में कमजोर होने या कम नंबर लाने पर डांट पड़ती है. कई बार तो लोग इसी से बुद्धिमानी भी नाप लेते हैं कि बच्चा गणित में कितना तेज है. अब एक ऐसी मां सामने आई है जिसकी बेटी को मैथ के पेपर में 0 नंबर मिले थे. इसके बाद मां ने अपनी बेटी के फीडबैक पेपर पर ऐसी बात लिख दी हर कोई हैरान रह गया. अब यही बात सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लोग समझ ही नहीं पा रहे हैं कि मैथ में 0 नंबर लाने के बावजूद मां इतनी शांत कैसे है और उसने अपनी बेटी को डांटा क्यों नहीं?

हाल ही में एक लड़की ने अपनी आंसर शीट ट्विटर पर शेयर की है. इसमें देखा जा सकता है कि जैनब नाम की इस बच्ची को छठी क्लास के मैथ के पेपर में 15 में से 0 नंबर मिले थे. स्कूल की ओर से पेपर पर लिखा गया है कि इस पर पैरेंट्स के साइन करवाकर लाने हैं. आमतौर पर इसके नाम पर बच्चों की हालत खराब हो जाती है और कई बार तो बच्चे फर्जी साइन भी कर डालते हैं.

यह भी पढ़ें: आसमान में बंद हो गई थी बच्ची की सांस, फिर धरती के भगवानों ने कर दिया कमाल

लिखने का नतीजा क्या हुआ?
यहां जैनब की मां ने कुछ ऐसा लिखा जिसने सबका दिल जीत लिया. 0 नंबर के ठीक बगल में जैनब की मां ने लिखा, 'डियर, इस रिजल्ट को ओन करना बहुत हिम्मत की बात है.' जैनब ने आगे लिखा है कि उनकी मां के इस रिएक्शन ने उन्हें इतनी हिम्मत दी कि उन्होंने मैथ की पढ़ाई जारी रखी और मेहनत का नतीजा यह रहा कि कुछ सालों में ही मैथ में भी उनके अच्छे नंबर आने लगे. जैनब ने यह भी लिखा कि यह तभी हो सकता है जब आप अपने बच्चे के फेल होने पर उसे प्रताड़ित और शर्मिंदा न करें.

यह भी पढ़ें: Aditya-L1 Mission: आदित्य एल-1 के लॉन्च की तारीख तय, ISRO ने किया ऐलान

लोगों ने इस ट्वीट पर काफी अच्छे और मजेदार रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा कि आपकी जैसी मां हर किसी को मिलें. एक और यूजर ने जैनब के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि आपकी मां सचमुच हीरा हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
daughter got zero marks in maths mother reaction goes viral
Short Title
बेटी को गणित के पेपर में मिले थे 0 नंबर, मां ने जो किया वह कर देगा हैरान
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral Answer Sheet
Caption

Viral Answer Sheet

Date updated
Date published
Home Title

बेटी को गणित के पेपर में मिले थे 0 नंबर, मां ने जो किया वह कर देगा हैरान

 

Word Count
451