Jama Masjid metro news today: सोशल मीडिया पर दिल्ली के जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भारी संख्या में यात्री ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन (एएफसी) गेट से कूदकर बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ तौर पर देखा गया था कि कुछ लोग ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन (एएफसी) गेट के ऊपर से कूदकर बाहर निकल रहे थे. एग्जिट गेट को कूदकर भागते दिख रहे हैं. अफरा-तफरी का माहौल दिख रहा है. इस घटना के सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करने लगे और देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया. इस वीडियो को लेकर लोग दावा कर रहे हैं कि लोगों ने हुड़गंई मचाई है, जबकि डीएमआरसी का कुछ और ही कहना है. 

डीएमआरसी ने बताई सच्चाई?
जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर हुड़दंगई को लेकर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से सोशल मीडिया साइट एक्स पर जानकारी साझा कर बताया, 'सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ यात्री एएफसी गेट को फांदकर निकल रहे हैं, डीएमआरसी यह बताना चाहता है कि यह घटना 13 फरवरी 2025 की शाम को वायलेट लाइन पर जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन की है. शब-ए-बारात के दौरान भीड़ बढ़ने और दोनों तरफ से मेट्रो के आने की वजह से स्टेशन पर अचानक भीड़ बढ़ गई. इस वजह से कुछ यात्रियों ने घबराकर मेट्रो के फांदे.  हालांकि, बाद में स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया. दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा व्यवस्था सीआईएसएफ (CISF) के हवाले है. वीडियो वायरल होने के बाद सीआईएसएफ ने भी इसकी जांच की है. ये 13 फरवरी की रात 11.22 बजे का बताया जा रहा है.

यहां देखें वायरल वीडियो

यूजर्स के रिएक्शन?
इस वीडियो के वायरल होने पर यूजर्स के तरह-तरह के रिएक्शन हैं. एक यूजर ने लिखा- 'ये इराक का मेट्रो नहीं. ये भारत की राजधानी दिल्ली का मेट्रो स्टेशन है.  जिहादियों ने पूरे मेट्रो स्टेशन पे तांडव किया. लेकिन मज़ाल है किसी ने रोकने की हिम्मत दिखाई हो. Hello @OfficialDMRC. कुछ है आपके हाथ में, या सारा जोर बस हिन्दू के उपर ही चलता है @CISFHQrs. एक अन्य ने लिखा, 'ये इराक का मेट्रो नहीं ये भारत की राजधानी दिल्ली का मेट्रो स्टेशन है.  जिहादियों ने पूरे मेट्रो स्टेशन पे तांडव किया लेकिन मज़ाल है किसी ने रोकने की हिम्मत दिखाई हो  Hello @OfficialDMRC. कुछ है आपके हाथ में, या सारा जोर बस हिन्दू के थूकने पे ही चलता है
@CISFHQrs.

डीएमआरसी ने बताई सच्चाई?

 


 


यह भी पढ़ें - Agra Metro: CM योगी आदित्यनाथ ने बदला मेट्रो स्टेशन का नाम, जामा मस्जिद की जगह यह होगा नया नाम 


 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Crowd created ruckus at Delhi Jama Masjid metro station people even jumped over the exit gate video of the ruckus went viral DMRC told the truth
Short Title
दिल्ली के जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर भीड़ का हंगामा, एग्जिट गेट भी फांदे
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
जामा मस्जिद
Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली के जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर भीड़ का हंगामा, एग्जिट गेट भी फांदे,  हुड़दंग का वीडियो वायरल, DMRC ने बताई सच्चाई  

Word Count
575
Author Type
Author