सोशल मीडिया पर आए दिन जंगली जानवरों की कोई न कोई वीडियो वायरल होती रहती है. कभी कोई जानवर करतब दिखाता है तो कभी जंगल से बाहर आराम से घूमते हुए दिखते हैं. लेकिन हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे यानी कि (IIT) बॉम्बे का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जहां पर एक अनोखी घटना देखने को मिल रही है. 

वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पवई कैंपस में स्थित झील से एक बड़ा मगरमच्छ अचानक बाहर निकलकर सड़क पर पहुंच गया. मगरमच्छ को ऐसे खुला घूमते देख लोग हैरान हो जाते हैं. मगरमच्छ को बाहर घूमता देख तुरंत रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंची. उनका मानना है कि यह पवई झील से ही निकला होगा क्योंकि आमतौर पर मगरमच्छ पानी में ही रहना पसंद करते हैं. इस वाकिए का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग दंग रह गए. साथ ही लोग इस वीडियो को देखकर मजे भी ले रहे हैं. 

🚨 Crocodile spotted in IIT Mumbai, Powai Lake, yesterday night. pic.twitter.com/hN6ei5plyV

ये भी पढ़ें-AI को भी छोड़ा पीछे! शख्स ने 11 सिंगरों को हुबहू किया कॉपी, Viral Video देख आपको भी नहीं होगा भरोसा

वायरल हो रहे वीडियो को सोशल मीडिया पर @rushikesh_agre_ नाम से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को अब तक छह हजार से अधिक व्यूज और 500 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. कुछ यूजर्स वीडियो देखकर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा- डॉक्टर भी खाने के बाद टहलने की सलाह देते हैं. दूसरे ने लिखा- शायद मगरमच्छ लाइमलाइट में आना चाहता था. एक और यूजर ने लिखा- IIT में प्लेसमेंट चल रहा है, हो सकता है यह भी इंटरव्यू देने आया होगा. वहीं एक ने लिखा- लगता है यह भी कामरा (कॉमेडियन) का वीडियो देखकर बाहर निकला होगा. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
crocodile spotted roaming freely in iit Bombay campus video goes viral on social media users react
Short Title
IIT बॉम्बे के कैंपस में आराम से घूम रहा था मगरमच्छ, लोगों ने ली चुटकी, बोले-
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral Video
Date updated
Date published
Home Title

Viral Video: IIT बॉम्बे के कैंपस में आराम से घूम रहा था मगरमच्छ, लोगों ने ली चुटकी, बोले- 'प्लेसमेंट लेने आया होगा!'
 

Word Count
342
Author Type
Author
SNIPS Summary
सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में IIT बॉम्बे के कैंपस में आराम से मगरमच्छ घूमता नजर आ रहा है.