डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश राज्य में इटावा के एक गांव में एक मगरमच्छ शिकार की तलाश में एक घर के अंदर गया. जिससे घर में सो रहे परिवार खौफ में आ गए. 29 अक्टूबर की रात करीब 10.30 बजे स्थानीय मीडिया ने खबर दी कि इटावा के जैतिया गांव में हरनाम सिंह के परिवार की बकरियों की आवाज से नींद खुल गई. जब उन्होंने देखा तो बकरियों के पास आठ फुट लंबा मगरमच्छ नजर आया. मगरमच्छ जल्द ही एक कमरे में घुस गया और परिवार में अफरातरफी मच गई.
परिवार ने बाद में पुलिस को फोन किया उनके घर में मगरमच्छ आ गया है. परिवार घर के अंदर बंद मगरमच्छ से परेशान हो कर रात भर जागता रहा. सुबह करीब छह बजे वन्यजीव विभाग मौके पर पहुंचा और बचाव कार्य शुरू किया. वन्यजीव विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टर आशीष त्रिपाठी ने पुलिस को मगरमच्छ को घर के अंदर बंद रखने की सलाह दी.
यह भी पढ़ें: अशनीर ग्रोवर ने कम किया 10 किलो वजन, फोटो देख लोग बोले- भाई क्या कर रहा है ?
बचाव दल को मगरमच्छ को पकड़ने और पीड़ित परिवार को घर से सुरक्षित निकालने में लगभग एक घंटे का समय लगा. परिवार ने बाद में स्थानीय मीडिया को इस भयावह मंजर की घटना बताई.
परिवार के मुखिया ने कहा, "हम नहीं जानते कि यह घर में कैसे घुसा. जब हमने रात में बकरियों की आवाज सुनी तो हमने महसूस किया कि कुछ गड़बड़ है तभी एक मगरमच्छ नजर आया."
यह भी पढ़ें: गांव में हो रही थी पूजा, अचानक गिर पड़ा मंदिर का रथ, बाल-बाल बचे लोग
जब परिवार को मगरमच्छ नजर आया तो उन्होंने ने शोर मचाना शुरू कर दिया. देखते ही देखते पड़ोसी भी घर के आसपास जमा हो गए. मदद के लिए पहुंचे ग्रामीण पीड़ित परिवार के साथ जागते रहे. रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद डॉ त्रिपाठी ने बताया कि मगरमच्छ पूरी तरह से वयस्क नहीं था. यह एक किशोर था जो भोजन की तलाश में गया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जब रात को घर में घुस आया मगरमच्छ, परिवार में मच गई चीख-पुकार