Crocodile Viral Video: एक भयानक घटना दक्षिण अफ्रीका में एक लाइव शो के दौरान देखने को मिली, जहां एक वन्यजीव पार्क कर्मचारी पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया. घटना 10 सितंबर को क्वाज़ुलु नटाल प्रांत के क्रोकोडाइल क्रीक फार्म में हुई थी. वाइल्ड हार्ट वाइल्डलाइफ फाउंडेशन की एक फेसबुक पोस्ट के मुताबिक, जू-कीपर सीन ले क्लूस एक शो के दौरान एक मगरमच्छ की पीठ पर बैठा था. तभी अचानक मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया. यह घटना कैमरे में कैद हो गई जो इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है.

यहां देखें वीडियो

ये भी पढ़ें - Video: टूटे पैर को रस्सी से बांध सड़कों पर चला रहा था ऑटो, मजबूरी नहीं दे रही आराम की इजाजत

रिपोर्ट्स की मानें तो हैंडलर 30 साल से इनकी की देखभाल कर रहा है. अपने शो के दौरान, हैंडलर को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "दक्षिण अफ्रीका में यह एकमात्र मगरमच्छ है जिसे मैं उसकी पीठ पर बैठकर बात कर सकता हूं." तभी विशालकाय मगरमच्छ अपना सिर घुमाता है और अपने जबड़े को जू-कीपर की बाईं जांघ झपट्टा मारता है. डेली स्टार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, क्लूस को पहले भी एक अन्य मगरमच्छ ने काट लिया था, जिसके कारण उसके पैर में घाव हो गया जिससे वह 11 महीने तक लंगाड़ा रहा.

ये भी पढे़ं - बारिश-ट्रैफिक जाम में कैब ड्राइवर ऐसे बहलाने लगा दिल, वीडियो हुआ वायरल

यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी इंटरैक्शन बटोर रहा है. वीडियो देखने के बाद यूजर्स अपनी-अपनी राय रखते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने कहा कि जानवारों के साथ ऐसा बर्ताव ठीक नहीं है. दूसरे यूजर ने कहा कि चूंकि जू-कीपर मगरमच्छ की पीछ पैर बैठा था, ये बात उसे अच्छी नहीं लगी. तीसरे यूजर ने कहा - ये काफी खरतनाक है कि आप किसी खूंखार जानवारों के इतने करीब रहते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.  

Url Title
Crocodile attacked zoo-keeper during live show, horrifying scene caught on camera
Short Title
लाइव शो के दौरान जू-कीपर पर मगरमच्छ ने कर दिया हमला
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
crocodile viral video : मगरमच्छ का वायरल वीडियो
Caption

crocodile viral video : मगरमच्छ का वायरल वीडियो

Date updated
Date published
Home Title

पीठ पर बैठे जू-कीपर पर मगरमच्छ ने कर दिया हमला, कैमरे में कैद हुआ खौफनाक मंजर