डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर आए दिनों जानवरों से जुड़े वीडियो वायरल हो जाते हैं. इन में चंद ऐसे वीडियो नजर आते हैं जिन्हें देखने के बाद लोग हैरानी जताते हुए नजर आते हैं. पानी में रहने वाले दो अनोखे जीवों की दोस्ती का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद हर कोई दंग है. अक्सर ऐसा देखा जाता है कि शांत और खूंखार मिजाज के जीवों के साथ दोस्ती नहीं होती है. मगर एक मगरमच्छ और एक कछुए की दोस्ती का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग हैरानी जाहिर कर रहे हैं.
वीडियो में नजर आ रहा है कि मगरमच्छ और कछुआ पानी में एक दूसरे के बेहद करीब हैं. तैरता हुआ कछुआ, मगरमच्छ के पास आता है और उसके साथ मिल कर चला जाता है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Viral Video: ये है असली 'सिंघम', चेन स्नैचर को चलती बाइक से कर लिया गिरफ्तार
यहां देखें वीडियो
यह भी पढ़ें: Funny Video: शीशे में अपनी शक्ल देख बौखलाया बंदर, उसे कोई और समझ लेने लगा पंगे
खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 52 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में दोनों की दोस्ती देखकर लोग हैरान हो और दोनों की दोस्ती को जय-वीरू की दोस्ती से कंपेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "इनकी दोस्ती कमाल लग रही है, नए जमाने के जय-वीरू हैं". एक यूजर ने लिखा, "ऐसा नजारा पहले कभी नहीं देखा. इसे देखने के बाद मैं हैरान हूं."
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जय-वीरू जैसे दोस्त बने मगरमच्छ और कछुआ, एक दूसरे को यूं दी ताली