डीएनए हिंदी: एक डॉक्टर को सोशल मीडिया पर अपनी मंगेतर की प्राइवेट फोटो पोस्ट करना इतना भारी पड़ा कि इसकी कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. मामला बेंगलुरु का है जहां पर एक 27 वर्षीय डॉक्टर ने अपनी मंगेतर की प्राइवेट फोटो को दोस्त के नाम से आईडी बनाकर पोस्ट कर दिया लेकिन जैसे ही डॉक्टर की मंगेतर को इस बात का पता चला तो उसे इतना गुस्सा आया कि उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर डॉक्टर की जान ले ली.
मृतक की पहचान डॉक्टर विकास राजन के रूप में की गई है. डॉक्टर विकास राजन ने यूक्रेन से एसबीबीएस की पढ़ाई की थी. राजन ने पहले चेन्नई के अस्पताल में ट्रेनिंग की और फिर बेंगलुरु में अस्पताल में काम किया. इसके साथ ही राजन विदेश में पढ़ने जाने वाले छात्रों को ट्रेनिंग भी देता था. विकास की मुलाकात अपनी मंगेतर से सोशल मीडिया के जरिए हुई थी जिसके बाद करीब दो साल तक वह रिलेशनशिप में रहे और फिर दोनों के घरवाले भी शादी के लिए मान गए लेकिन जब महिला ने इंस्टाग्राम पर अपनी न्यूड फोटो को देखा तो उसका गुस्सा सातवें आसमान पर था. उसने अपने मंगेतर से बात की तो पता चला कि उसने ही नकली आईडी बनाकर सिर्फ मनोरंजन के लिए इन फोटो को पोस्ट किया था और अपने एक दोस्त को भी भेजा था.
यह भी पढ़ें: Raju Srivastava Last Video: राजू ने अस्पताल में भर्ती होने से 1 दिन पहले शेयर किया था ये वीडियो
डॉक्टर की इस हरकत पर महिला को इतना गुस्सा आया कि उसने विकास को अपने दोस्त के यहां मिलने बुलाया और वहां उसे इतना मारा की वह गंभीर रूप से घायल हो गया. हालत बिगड़ने पर मंगेतर ने उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन वह कोमा में चला गया था और तीन दिन बाद उसकी मौत हो गई. पुलिस ने महिला और उसके तीन दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें: Video: साधु के सिर पर फिट है पंखा, डायरेक्ट सूर्य देवता से मिलती है एनर्जी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

डॉक्टर ने शेयर की मंगेतर की Nude Photo, लड़की ने यूं लिया बदला