डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया से आए दिन तमाम तरह के वीडियो सामने आते रहते हैं. इनमें से कुछ बेहद प्यारे तो कुछ इतने खरतनाक होते हैं कि उन्हें देख किसी का भी दिमाग चकरा जाए. इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो इतना खतरनाक है कि उसे देख आपके होश उड़ जाएंगे. वीडियो तुर्की का बताया जा रहा है जिसे एक एयरलाइन्स कंपनी की एयर होस्टेस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.

क्या है पूरा मामला?
हुआ यूं कि एयर होस्टेस फ्लाइट में मिलने वाला खाना खा रही थी, तभी उसे अपनी आलू की सब्जी में एक सांप का कटा हुआ सिर दिखाई दिया. इसके बाद तो पूरे प्लेन में हलचल मच गई. हर किसी को तुरंत ही खाना खाने से रोक दिया गया. एयर होस्टेस ने अपने खाने की प्लेट का एक वीडियो भी बनाया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

यहां देखें वीडियो-

 

यह भी पढ़ें- फैट से फिट होना चाहता है ये सांड, रोज खेलता है Basketball!

वीडियो में खाने की प्लेट में सांप के कटे हुए सिर को साफ देखा जा सकता है. जानकारी के अनुसार, घटना 21 जुलाई को तुर्की के अंकारा से जर्मनी के डसेलडोर्फ जा रही सनएक्सप्रेस की फ्लाइट  (SunExpress Flight) में घटी. मामले की जानकारी देते हुए एयर होस्टेस ने बताया, जब क्रू खाना खा रहे थे तो उन्होंने आलू की सब्जी में सांप के कटे हुए सिर को देखा. 

इधर, जैसे ही घटना की जानकारी एयरलाइन को लगी, उनकी तरफ से तुरंत प्रतिक्रिया भी सामने आई. मामले को लेकर सनएक्सप्रेस कंपनी के एक प्रतिनिधि ने मीडिया को बताया कि यह घटना बिल्कुल अस्वीकार्य थी. उन्होंने कहा कि एयरलाइन ने इस घटना के बाद फूड सप्लायर के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट रोक दिया है. इसके अलावा जांच भी शुरू की गई है. 

यह भी पढ़ें- भारत के डॉक्टर ने फ्री में किया पाकिस्तानी बच्ची का ऑपरेशन, 90 डिग्री तिरछी गर्दन को किया सीधा 

एयरलाइन ने अपने बयान में आगे कहा, 'एविएशन इंडस्ट्री में 30 सालों से ज्यादा के अनुभव के साथ यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है कि हम अपने विमान पर आए मेहमानों को जो सेवाएं प्रदान करें, वे उच्चतम गुणवत्ता की हों. हमारे मेहमानों और कर्मचारियों दोनों को ही एक आरामदायक और सुरक्षित उड़ान का अनुभव हो. इस मामले को लेकर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. इस तरह की गलती बिल्कुल अस्वीकार्य है.

दूसरी ओर, खाने की आपूर्ति करने वाली कैटरिंग कंपनी ने इस बात से इनकार किया है कि सांप का सिर फेसेलिटी की सुविधाओं से मिला है. कैटरिंग कंपनी का कहना है कि उनके यहां खाने को 280 डिग्री सेल्सियस पर पकाया जाता है, जबकि सांप का सिर ऐसी स्थिति में नहीं है. कंपनी का कहना है कि इसे खाने की प्लेट में बाद में रखा गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
Crew member finds snake head served in SunExpress flight meal Watch video
Short Title
फ्लाइट के खाने की प्लेट में मिला सांप का कटा हुआ सिर, हैरान कर देगा Video
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Photo credit- social Media
Date updated
Date published
Home Title

फ्लाइट के खाने की प्लेट में मिला सांप का कटा हुआ सिर, हैरान कर देगा Video