डीएनए हिंदी: Cow in ATM: आस पास की दुनिया में अगर कुछ घट रहा होता है वह कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया नजर आने लगता है. कई ऐसी घटनाएं विभिन्न प्लेटफार्म्स पर सामने आ जाती हैं, जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अवाक रह जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसे देख लोग हैरान हैं. वायरल हो रहे वीडियो में गाय ने एक एटीएम बूथ को अपना ठिकाना बना लिया है जिसके बाद लोगों को पैसे निकालने में परेशानी हो रही है.
वीडियो मध्यप्रदेश के शहर रीवा के नाईगढ़ी इलाके का है जहां एक गाय ने एटीएम को अपना ठिकाना बना लिया है. लोग अपनी नाक बंद कर पैसे निकालने पर मजबूर हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें - चट्ठान पर बैठे बंदर को मुर्गा कर रहा तंग, थप्पड़ खाने के बाद हुआ पैदल
यहां देखें वीडियो
ATM को गाय ने बना लिया ठिकाना, नाक बंद कर पैसे निकाल रहे हैं लोग!
— Himanshu Tiwari (@HimanshuInnings) September 25, 2022
वीडियो मध्यप्रदेश के शहर रीवा के नाईगढ़ी इलाके का है जहां एक गाय ने एटीएम को अपना ठिकाना बना लिया है. लोग अपनी नाक बंद कर पैसे निकालने पर मजबूर हो रहे हैं. pic.twitter.com/fM0WfmCHvy
ये भी पढ़ें - हेमा मालिनी का कट गया पत्ता, क्या मथुरा से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी कंगना रनौत?
वीडियो में नजर आ रहा है कि एटीएम रूम के अंदर फर्श पर भी गोबर पसरा हुआ है और गाय एटीएम मशीन के सामने बैठी है. एक शख्स नाक बंद कर पैसे निकाल रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Cow in ATM
ATM को गाय ने बना लिया ठिकाना, नाक बंद कर पैसे निकाल रहे हैं लोग!