दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) सोशल मीडिया पर आए दिन किसी ने किसी वजह से चर्चा में रहती है. कभी कोई कपल अश्लील हरकत करता नजर आता है, तो कभी लोग एक दूसरे के बाल नोच रहे होते हैं. अब दिल्ली मेट्रो एक विज्ञापन को लेकर चर्चा में है. ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस (Breast Cancer Awareness Advertisement) से जुड़ा यह विज्ञापन मेट्रो में लगा हुआ था. जिसे देखकर महिलाएं भी शर्मा गईं. इसको लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है.
दरअसल यूवीकैन (YouWeCan) ने ब्रेस्ट कैंसर से जागरूकत फैलाने क लिए दिल्ली मेट्रो में AI जनरेटेड एक विज्ञापन लगाया था. जिसमें लिखा कि संभावित गांठों की जांच करने के लिए महिलाएं 'Check Your Oranges' यानी अपने संतरों की जांच कराएं. विज्ञापन में महिलाओं के स्तन को संतरे के रूप में दर्शाया गया है.
'ब्रेस्ट कहिए,संतरे नहीं'
विज्ञापन में AI जनरेटेड महिला हाथ में संतरे लिए हुए नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर वायरल हो रही है. कई महिलाओं ने ब्रेस्ट को संतरे कहने पर आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि शरीर के अंगों को किसी फल के नाम से दर्शाना कैंसर की गंभीरता को कम करता है. कई महिलाओं ने लिखा, 'इन्हें ब्रेस्ट कहिए, संतरे नहीं.'
How will a country raise Breast Cancer Awareness is we can’t even call breasts what they are. Saw this at Delhi Metro and like what the hell? Check your oranges? Who makes these campaigns, who approves them? Are we governed by such dumb people that they let this poster become… pic.twitter.com/YAZ5WYSxXf
— Confusedicius (@Erroristotle) October 22, 2024
यूजर्स सोशल मीडिया पर डीएमआरसी को टैग करके पूछ रहे हैं कि दिल्ली मेट्रो में ऐसा विज्ञापन उन्होंने कैसे लगवा दिया. इसे फोरन हटाने की मांग की गई. कुछ लोगों ने शिकायत की कि इस विज्ञापन को देखकर मेट्रो में सफर कर रही महिलाएं शर्म से सिर नीचे झुकाते नजर आईं.
This is in reference to the photograph of an advertisement on Breast Cancer Awareness, which was installed inside a Delhi Metro train.
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) October 24, 2024
DMRC authorities found the content inappropriate and immediately took serious cognizance of the matter. The said ad was found to be displayed…
DMRC को टैग करते हुए लोगों ने लिखा कि इस विज्ञापन को जल्द से जल्द हटाया जाना चाहिए. वहीं दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने भी तुरंत एक्शन लेते हुए इस विज्ञापन को हटवा दिया और जांच करने का आदेश दिया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Delhi Metro में ब्रेस्ट कैंसर का लगा ऐसा विज्ञापन, देखते ही शरमाने लगीं महिलाएं, DMRC ने लिया एक्शन