मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यह दो पतियों ने अपनी सुंदर पत्नियों को काबू करने के लिए ऐसा काम किया, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता. दरअसल, एक तांत्रिक के कहने पर दोनों लोग खतरनाक बाघिन के पंजे काट लाए. इतना ही नहीं उसके दांत भी उखाड़ लिए. वन विभाग के अधिकारियों को जब इसकी जानकारी मिली तो वह भी दंग रह गए. 

जानकारी के मुताबिक, सिवनी के पेंट टाइगर रिजर्व एरिया में 26 अप्रैल 2025 को एक बाघिन (Tigress) का शव मिला था. उसके पंजे कटे और दांत उखड़े पड़े थे. इतना ही नहीं उसकी खाल भी उतारी गई थी. वन विभाग के अधिकारियों ने इसकी जांच शुरू कर दी और मुखबिरों को एक्टिव कर दिया. मुखबिरों से पता चला इस कांड को 5 लोगों ने अंजाम दिया था. जिनके नाम छबि लाल, राजकुमार, झाम सिंह, रत्नेश पार्टे और मनीष उइके है.

बाघिन के दांत से बीवियां पर रहता है कंट्रोल
पुलिस ने इन पांचों आरोपियों को धरदबोचा. पूछताछ में राजकुमार और झाम सिंह ने पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों को जो कहानी बताई उसे सुनकर वह दंग रह गए. दोनों आरोपियों ने बताया कि उनकी पत्नियां खूबसूरत हैं. जिसकी वजह से वह उनकी बातें नहीं मानती. उनके कंट्रोल से बाहर रहती हैं. इस बीच हमें एक तांत्रिक मिला, जिसने हमें बताया कि बाघिन के दांत और पंजों से शादीशुदा जिंदगी में 'दबदबा' बना रहता है. पत्नियां कंट्रोल में रहती हैं.

तांत्रिक ने हमसे बाघिन के दांत और पंजे लाने के लिए कहा. हम जंगल में गए तो एक बाघिन मिल गई. जिसके पंजे और दांत हम उखाड़कर ले आए. लेकिन तांत्रिक यही नहीं रुका. उसने हमसे बाघिन की खाल लाने के लिए जंगल भेजा. उसी को लेकर जैसे हम जंगल गए तो हमें किसी ने देख लिया और पुलिस को शिकायत कर दी. 

आरोपी राजकुमार ने बताया कि इस कांड में हमारा साथ तीन और लोगों ने दिया. पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही उस तांत्रिक की तलाश की जा रही है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
control their wives two husbands pulled out teeth and claws of tigress Seoni Madhya Pradesh viral news
Short Title
बीवियों को कंट्रोल में रखने के लिए बाघिन के दांत और पंजे उखाड़ लाए दो पति
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सांकेतिक तस्वीर
Caption
सांकेतिक तस्वीर
Date updated
Date published
Home Title

MP News: बाघिन से ज्यादा खतरनाक पत्नी! बीवी को कंट्रोल में रखने के लिए उसके दांत और पंजे उखाड़ लाए पति

Word Count
363
Author Type
Author