डीएनए हिंदी: एक कंडोम ऐड के चक्कर में दिल्ली मेट्रो का एक कोच इस वक्त सुर्खियों में छाया हुआ है. दरअसल इस कोच में महिलाओं के लिए रिजर्व्ड सीट के ऊपर एक कंडोम का ऐड चिपकाया गया है. ऐड में एक कपल रोमांटिक मूड में नजर आ रहा है. यात्रियों को मेट्रो में इस तरह का ऐड पसंद नहीं आया. लोगों ने इसकी फोटो शेयर कर इसे शर्मिंदगी की वजह बताया. सोशल मीडिया यूजर्स डीएमआरसी पर निशाना साध रहे हैं.
तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए एक शख्स ने लिखा, दिल्ली मेट्रो इस तरह के ऐड से पटी पड़ी है. यह पैसेंजर्स के लिए शर्मिंदगी की वजह बन रहा है. इस कमेंट पर बहस छिड़ गई. एक शख्स ने जवाब देते हुए लिखा, इसमें शर्मिंदगी वाली क्या बात है? किसी चीज को अलग-अलग तरह से देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Viral: दहेज में नहीं मिली भैंस तो पति ने दिया तलाक, अब फंसे ससुरालवाले
एक शख्स का कहना था कि दिल्ली मेट्रो को केवल रेवेन्यू से मतलब नहीं होना चाहिए. एक यूजर ने अपील की कि इस तरह के ऐड हटाए जाएं ताकि सफर के दौरान महिलाएं कंफर्टेबल रहें. आप ही बताइए क्या कोई अधिकारी या कर्मचारी ऐसा विज्ञापन अपने घर के अंदर या बाहर लगाएगा?
यह भी पढ़ें: Viral: फ्लाइट में सिगरेट पीता दिखा बॉडी बिल्डर बॉबी कटारिया, बदनामी हुई तो यूं झाड़ा पल्ला
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Delhi Metro: लेडीज सीट पर लगा Condom ऐड, नाराज पैसेंजर्स ने कही ऐसी-ऐसी बातें