डीएनए हिंदी: जरा सोचिए आप दिनभर काम करने के बाद बुरी तरह थक गए हों. इसके बाद आप थोड़ी देर आराम करने के लिए किसी खाट पर लेटकर सुस्ताने जाएं और तभी अचानक एक सांप आपके ऊपर आकर बैठ जाए तो? जाहिर है ऐसा सुनने भर से किसी की भी हालत खराब जाएगी. फिलहाल, सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो इतना खतरनाक है कि इसे देखने के बाद आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, घटना कर्नाटक के कलबुर्गी जिले की है. यहां एक महिला अपने घर का काम खत्म करने के बाद कुछ देर आराम करने के एक खाट पर लेटी हुई थी, तभी वहां एक विशाल कोबरा आया और सोती हुई महिला की पीठ पर फन फैलाकर बैठ गया. इसके बाद वहां क्या हुआ, वो आप खुद इस वीडियो में देख लीजिए.
यहां देखें वीडियो-
When this happens, what would be your reaction??
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) August 28, 2022
For information, the snake moved away after few minutes without out causing any harm…
(As received from a colleague) pic.twitter.com/N9OHY3AFqA
यह भी पढ़ें- UP: ससुराल में नहीं मिल रही थी एंट्री, बहू ने मंगवा लिया बुलडोजर
आप देख सकते हैं कि कैसे सांप फन फैलाए महिला की पीठ पर बैठा हुआ है लेकिन महिला मे हिम्मत नहीं हारी. वह बिना वहां से हिले लगातार खुद को बचाने के लिए अपने भगवान से दुआ करती रही.
डरा देने वाले इस वीडियो को IFS अधिकारी सुशांत नंदा द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया है जिसे अबतक 33 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो शेयर करते हुए अधिकारी ने बताया कि सांप थोड़ी देर बाद महिला को बिना कोई नुकसान पहुंचाए खुद ही वहां से चला गया था और महिला अब पूरी तरह से सुरक्षित है.
वहीं, वीडियो को देखने के बाद लोग महिला कि हिम्मत की जमकर सराहना कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि महिला ने बेहद हिम्मत से काम लिया है. अगर वह जरा भी अपनी जगह से हिलती या हड़बड़हट में वहां से भागने की कोशिश करती तो हो सकता था कि सांप उन्हें नुकसान पहुंचा देता. एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बेशक उन्होंने हिम्मत दिखाई हो लेकिन अब उनके मन में एक डर जरूर बैठ गया होगा. इस डर के चलते अब वे कहीं भी लेटने-बैठने से पहले 10 बार उस जगह को देखेंगी'.
यह भी पढ़ें: Kanpur Viral Video: क्लास में भिड़ गई लड़कियां, बाल खींचे और जमकर हुआ गालीगलौज
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बगीचे में सोती हुई महिला के ऊपर चढ़कर बैठ गया कोबरा, रोंगटे खड़े कर देने वाले वीडियो में देखें फिर क्या हुआ