डीएनए हिंदी: सावन के तीसरे सोमवार पर शिवालयों में श्रद्धालुओं का सुबह से तांता लगा रहा. वहीं महाराजगंज जनपद के निचलौल तहसील क्षेत्र में स्थित इटहिया शिव मंदिर पर भगवान शिव को जलाभिषेक करने के लिए सैलाब उमड़ पड़ा था. लोगों को संभालने के लिए पुलिस बल की अतिरिक्त व्यवस्था की गई थी. मिनी बाबा धाम के नाम से प्रसिद्ध इटहिया शिव मंदिर में लोगों की लंबी लाइन लग गई थी. महिलाओं व पुरुषों की अलग कतार लगी थी. सुरक्षा में लगे सीओ ने पुष्प वर्षा कर कांवड़ियों का किया स्वागत तो दिव्यांग कावड़िए को कंधे पर लेकर दर्शन करवाया.

यह भी पढ़ें: घरवालों के पास नहीं था एक पैसा, रुका पड़ा था अंतिम संस्कार, पुलिस ने ऐसे की मदद

सावन के तीसरे सोमवार को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे वही निचलौल सीओ सुनील दत्त दूबे द्वारा एक तरफ पुष्प वर्षा कर कावड़ियों का स्वागत करते हुए दिखे तो वहीं दिव्यांग कावड़िए को कंधे पर लेकर भीड़ से बचाते हुए पंचमुखी शिव मंदिर का दर्शन कराया जबकि एक घायल कावड़ियों की पट्टी बांधकर उसका उपचार भी किया. सीओ सुनील दत्त दूबे ने बताया कि कोई भी वाहन चोरी अथवा चेन स्नेचिंग की घटना घटित ना हो इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था व्यापक स्तर पर कराई गई है. सभी दर्शनार्थियों कांवड़ियों व श्रद्धालुओं को सुगम व सुरक्षित दर्शन कराया जा रहा है.

इटहिया पंचमुखी शिव मंदिर पर भारत के साथ-साथ नेपाल के भी श्रद्धालु चढ़ाते हैं जल

भारत नेपाल सीमा से सटे निचलौल तहसील क्षेत्र में इटहिया शिव मंदिर पर सावन में भारी भीड़ देखने को मिलती है जहां एक तरफ महाराजगंज से सटे आसपास जिले से भी इस पंचमुखी शिव मंदिर में लोग जलाभिषेक करने आते हैं तो वहीं नेपाल से भी श्रद्धालु सावन के इस पावन पर्व पर पंचमुखी शिव मंदिर में जल चढ़ाने और रुद्राभिषेक कराने भारी संख्या में आते हैं. यहां पर दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की मान्यता है कि भगवान भोले उनकी हर मनोकामना को पूरा करते हैं.

यह भी पढ़ें: OMG! तीन हाथों वाला आदमी...देखकर यकीन नहीं कर पाएंगे आप

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
UP circle officer carried a differently abled man on his shoulder for pooja at lord shiv temple
Short Title
दिव्यांग कांवड़िये को कंधे पर उठाकर करवाए भोले बाबा के दर्शन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Lord Shiv temple
Date updated
Date published
Home Title

दिव्यांग कांवड़िये को कंधे पर उठाकर करवाए भोले बाबा के दर्शन, लोग बोले - ये है असली भक्ति