सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसी खबरें आती हैं जिन्हें पढ़कर लोग हैरान रह जाते हैं. हाल ही में चीन से आई एक खबर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है. पूर्वी चीन इलाके में एक चीनी दंपत्ति के लड़के की चाहत में 9 बेटियां पैदा हो गईं. बेटों की चाहत में माता-पिता ने सभी बेटियों के नाम से खिलवाड़ कर डाला. सभी बेटियों के नाम में चीनी वर्ण "दी" शामिल है, जिसका अर्थ "भाई" होता है. ये बात दिखाती है कि परिवार एक बेटा चाहता था, जो कि ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी प्रचलित है. इस कहानी ने चीनी सोशल मीडिया पर काफी ध्यान खींचा है.
बेटियों के रखे ये नाम
20 साल की उम्र के अंतर वाली नौ बहनें, जियांग्सू प्रांत के हुआइयान के एक गांव में पली-बढ़ीं. उनके पिता की आयु 81 साल है. जी ने अपनी सभी बेटी के लिए "दी" से खत्म होने वाले नाम चुने. इन बहनों के नाम को बड़े ही सावधानी से राइमिंग किए गए हैं, जो दिखाता है कि दंपति ने बेटे की चाहत में ऐसा किया है. बेटियों के नाम कुछ इस प्रकार हैं.
- झाओदी: (लगभग 60 वर्ष): "भाई की याचना"
- पांडी: "भाई की प्रतीक्षा में"
- वांगडी: जिसका अर्थ भी "भाई की प्रतीक्षा में" है
- जियांगडी: "भाई के बारे में सोच रही हूं"
- लाइडी: "भाई आ रहा है"
- यिंगडी: "भाई का स्वागत है"
- निआंदी: "भाई की कमी महसूस हो रही है"
- चौडी: "भाई से नफ़रत"
- मेंगडी: "भाई का सपना"
ये भी पढ़ें-Social Media देख रोज खाना शुरू किया मांस-मछली, हो गई ऐसी हालत, अस्पताल में होना पड़ा भर्ती
बेटे की चाहत से जुड़ी है खास
जी की बेटे की इच्छा चीन में एक गहरी सांस्कृतिक परंपरा से जुड़ी है, जहां माना जाता है कि बुढ़ापे में बेचा माता-पिता की प्राथमिक देखभाल करेगा. यह अपेक्षा पारंपरिक धारणा पर आधारित है कि बेटियां शादी करेंगी और अपने ससुराल चली जाएंगी. ऐसे में बेटा ही परिवार की जिम्मेदारियां संभालेगा.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सांकेतिक चित्र
बेटे की चाहत में पैदा हुईं 9 बेटियां, सभी के नाम के साथ किया ऐसा खिलवाड़, जानें वजह