शादी करने के लिए माता-पिता को अपने बच्चों को फोर्स करते हुए तो बहुत देखा है, लेकिन कोई कंपनी इस तरह का दवाब डाले यह नहीं सुना. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी ही खबर बता रहे हैं, जहां एक कंपनी अपनी कर्मचारियों को न सिर्फ शादी करने, बल्कि बच्चे पैदा करने के लिए भी दबाब डाल रही है. कंपनी ने धमकी दी है कि अविवाहित कर्मचारियों ने सितंबर 2025 तक शादी नहीं की तो उन्हें नौकरी से निकाल दिया जाएगा.
दरअसल, यह मामला चीन के शेंडोंग प्रांत का है. साउथ चाइना मॉर्निंग रिपोर्ट के मुताबिक, शेंडोंग प्रांत स्थित शंटियन केमिकल ग्रुप कंपनी ने विवाह दर बढ़ाने के लिए प्रपोजल दिया था. कंपनी ने कहा कि सभी अविवाहित और तलाकशुदा जून 2025 तक शादी कर लें, वरना सितंबर तक सिंगल रहने वाले मेंबर्स को निकाल दिया जाएगा.
कंपनी का कहना है कि उसने यह निर्णय संस्कृति और नैतिकता को बढ़ावा देने के लिए किया है. जिससे कर्मचारी मेहनती, जिम्मेदार और परिवार की जिम्मेदारियां संभालने वाले बनें. कंपनी ने शादी करने का ही अल्टीमेटम नहीं दिया है. बल्कि बच्चे पैदा करने का भी फरमान जारी किया है.
13 फरवरी को वापस लिया फरमान
कंपनी के बोर्ड मेंबर्स को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने घोर निंदा की. इसके बाद कंपनी को 13 फरवरी को अपना फरमान वापस लेना पड़ा. चीनी नागरिकों और मानवाधिकार संगठनों ने इस फरमान को वापस लेने के लिए विरोध प्रदर्शन किया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सांकेतिक तस्वीर
शादी करके बच्चे पैदा करो, वरना नौकरी छोड़ दो.... इस कंपनी ने कर्मचारियों को दिया अल्टीमेटम