डीएनए हिंदी: गाड़ी चलाना कोई आसान काम नहीं है इसके लिए अच्छी-खासी ट्रेनिंग की जरूरत पड़ती है. लोगों को सड़कों पर गाड़ी निकालने से पहले ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना पड़ता है जिसके लिए ड्राइविंग के कई टेस्ट पास करने पड़ते हैं. ड्राइविंग लाइसेंस के लिए सभी देशों में अलग-अलग रूल्स होते हैं. इन्हें पूरा करने के बाद ही आप ड्राइविंग लाइसेंस ले सकते हैं. सोशल मीडिया पर चाइना के एक ड्राइविंग लाइसेंस एग्जाम स्टेशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ड्राइविंग टेस्ट के जिगजैग ट्रैक को देखकर हर कोई हैरान है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि सफेद लाइन से आउटलाइन करके पूरा जिगजैग ट्रैक तैयार किया गया है. एक सफेद कार ड्राइवर इसे बड़ी तेजी से पूरा कर रहा है. ड्राइवर पहले जिगजैग ट्रैक पर कार चलाना शुरू करता है और फिर कार को पार्क करता है और बाद में आठ बनाते हुए ट्रैक को पूरा कर देता है. वह एक बार भी जिगजैग ट्रैक के आउटलाइन को टच नहीं करता. ड्राइवर के जिगजैग ट्रैक पर इतनी तेजी से गाड़ी चलाने के लिए यूजर्स इसकी तारीफ कर रहे हैं. चाइना के इस ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक का वीडियो वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने अलग-अलग देशों के ड्राइविंग टेस्ट की फोटो भी शेयर की हैं.
Driver license exam station in China pic.twitter.com/BktCFOY4rH
— Tansu YEĞEN (@TansuYegen) November 4, 2022
similar in Taiwan. The parallel parking has to be done in one shot, no back-and-forth. If you fail twice, you are out. pic.twitter.com/LzKVeYG1B0
— sans frontières (@timwuu) November 4, 2022
यह भी पढ़ें: Viral Video: चोरी करके भागा ही था कि भगवान ने दी इंस्टेंट सजा, वीडियो देखकर हो जाएगा यकीन
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को Tansu YEĞEN नाम के ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. वायरल वीडियो को 1 करोड़ 7 लाख से ज्यादा यूजर्स देख चुके हैं. वीडियो को 1 लाख 79 हजार यूजर्स ने लाइक किया है. एक यूजर ने साउथ अफ्रीका के ड्राइविंग टेस्ट का फोटो शेयर किया है. इसमें ड्राइविंग टेस्ट के ट्रैक को नहीं बल्कि शख्स को रिश्वत देते हुए दिखाया है. एक यूजर ने ताइवान के ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक का फोटो शेयर किया है.
Drivers license test in South Africa pic.twitter.com/wpMrCS3yjP
— ThabzZzz... (@Gods_Step_Son) November 4, 2022
यह भी पढ़ें: Beti Bachao Janandolan: लड़की पैदा होने पर फीस नहीं लेते डॉक्टर साहब, जोर-शोर से होता है बच्ची का स्वागत
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Viral Video: ये ड्राइविंग लाइसेंस का टेस्ट है या किसी को पास न करने की साजिश, देखकर घूम जाएगा दिमाग