Viral Video: चीन (China) के तियानजिन शहर में आयोजित 'स्प्रिंग फेस्टिवल गाला' के दौरान एक बेहद ही चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब एक AI संचालित ह्यूमनॉइड रोबोट (Robot) अचानक बेकाबू होकर दर्शकों की ओर झपट पड़ा. यह घटना 9 फरवरी को हुई, जिसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. अब इस वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

क्या है पूरा मामला?
फेस्टिवल के दौरान एक रंगीन कपड़ों में सजा ह्यूमनॉइड रोबोट मंच पर खड़ा था, लेकिन अचानक वह अपनी जगह से निकलकर भीड़ की ओर दौड़ने लगा. सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत हरकत में आते हुए रोबोट को काबू में किया और बड़ी अनहोनी होने से बचा लिया. आयोजकों ने इसे सॉफ़्टवेयर गड़बड़ी (Software Glitch) बताते हुए 'रोबोटिक फेलियर' करार दिया.

किस कंपनी ने बनाया था रोबोट?
यह रोबोट यूनिट्री रोबोटिक्स (Unitree Robotics) कंपनी द्वारा निर्मित 'Humanoid Agent AI Avatar था. आयोजकों का कहना है कि इवेंट से पहले रोबोट ने सभी सुरक्षा परीक्षण पास किए थे, लेकिन यह अनहोनी एक तकनीकी खराबी की वजह से हुई. विशेषज्ञों का मानना है कि सॉफ़्टवेयर में गड़बड़ी के चलते रोबोट ने असामान्य हरकत की. 

क्या AI इंसानों के लिए खतरा बन रहा है?
यह घटना एक बार फिर AI तकनीक के खतरों को लेकर बहस छेड़ रही है. इससे पहले टेस्ला के टेक्सास प्लांट में भी एक रोबोट द्वारा इंजीनियर पर हमला करने का मामला सामने आया था. AI और रोबोटिक्स की बढ़ती ताकत को देखते हुए लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या भविष्य में ये इंसानों के लिए खतरा बन सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: 6 साल बाद पाकिस्तान को आई विंग कमांडर अभिनंदन की याद, लेकिन बेशर्मी जानकर आप भी पीट लेंगे अपना माथा


सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
वीडियो वायरल होने के बाद इंटरनेट पर यूज़र्स ने चिंता जताई है. एक यूज़र ने लिखा, 'तो इसकी शुरुआत हो चुकी है... AI अब इंसानों पर हमला कर रहा है. वहीं दूसरे ने कहा, AI को सार्वजनिक रूप से इस्तेमाल करने से पहले कई बार टेस्टिंग जरूरी है. AI तकनीक जहां एक तरफ इंसानी जीवन को आसान बना रही है, वहीं दूसरी ओर ऐसी घटनाएं यह सोचने पर मजबूर कर रही हैं कि क्या हमें इसके खतरों से डरना चाहिए. यह घटना AI विकास में अधिक सख्त परीक्षण और गुणवत्ता नियंत्रण की आवश्यकता को दर्शाती है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
china ai robot malfuntion loses control in live show brutally attacks people viral video shocks everyone
Short Title
लाइव शो में AI रोबोट का बगावती तेवर, गुस्से में लोगों पर किया अचानक हमला, Video
Article Type
Language
Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral Video
Caption

Viral Video

Date updated
Date published
Home Title

लाइव शो में AI रोबोट का बगावती तेवर, गुस्से में लोगों पर किया अचानक हमला, Video देख सहम गए लोग

Word Count
415
Author Type
Author