चीन के फुजियान प्रांत (Fujian Province) में एक 13 साल के किशोर ने अपनी मां औ र नवजात भाई की जान बचाने का काम किया है. साउथ चाइना पोस्ट के मुताबिक, शिन नाम का यह किशोर घर में अपनी मां के साथ था. मां को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. आपातकालीन सर्विस को फोन किया, लेकिन उनके आने में वक्त था. ऐसे में एक मेडिकल स्टाफ ने शेन को डिलीवरी कराने के लिए प्रेरित किया. वीडियो कॉल के जरिए मेडिकल स्टाफ ने उसे सहायता की और शेन ने सुरक्षित डिलीवरी कराई. इतनी देर में मेडिकल टीम घर पर पहुंच गई और जच्चा-बच्चा दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया. मां और बच्चे दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है.
गर्भनाल काटने के लिए इस्तेमाल किया मास्क
साउथ चाइना पोस्ट के मुताबिक, शेन का परिवार चीन के एक ग्रामीण हिस्से में रहता है. यही वजह है कि लेबर पेन शुरू होने पर मेडिकल सर्विस को पहुंचने में थोड़ा वक्त लगने वाला था. इसलिए मेडिकल स्टाफ ने शेन को खुद ही डिलीवरी कराने के लिए प्रोत्साहित किया. बच्चे की गर्भनाल काटने के लिए घर में कोई साफ धागा नहीं था, तो स्टाफ ने मास्क की डोरी से काटने का सुझाव दिया. मेडिकल स्टाफ ने पहुंचते ही मां और बच्चे दोनों को जरूरी मेडिकल केयर दी और अस्पताल पहुंचाया. सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल हो रही है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan News: अंधेरी रात में बीच सड़क पर रंगरंलियां मनाते पकड़ा गया कांस्टेबल, निलंबित, यूजर्स बोले-जिंदगी जीने दो
13 साल के किशोर ने मुश्किल हालात में घबराने के बजाय धैर्य से काम लिया. उसकी सूझबूझ ने न सिर्फ प्रसव पीड़ा से जूझ रही मां को राहत दी, बल्कि नवजात भाई की जान बचाने का भी काम किया है. सोशल मीडिया पर यूजर्स 13 साल के किशोर के सूझबूझ और धैर्य की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. कुछ लोगों ने मेडिकल स्टाफ की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने सही समय पर शेन को अच्छी तरह से गाइड किया.
यह भी पढ़ें: पति, पत्नी और वो... केस में पुलिस ने कराया गजब समझौता, शिकायत कर रही बीवी से करा दिया ऐसा काम
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सांकेतिक चित्र
China News: 13 साल के बच्चे की बहादुरी ने बचाई दो जान, घर पर कराई मां की सुरक्षित डिलीवरी